Last Updated:
How to Remove Private Parts Darkness: प्राइवेट पार्ट के आसपास टाइट कपड़े, शेविंग, हार्मोनल बदलाव या हाइजीन की कमी से कालापन आ जाता है. इसे दूर करने के लिए नींबू-शहद, एलोवेरा जेल, नारियल तेल-हल्दी, दही-बेसन और आलू का रस जैसे नुस्खे कारगर हो सकते हैं. इन चीजों के नियमित उपयोग से कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगता है.
Private Area Whitening Naturally: अधिकतर महिलाएं और पुरुष प्राइवेट पार्ट के आसपास की स्किन के कालेपन को लेकर परेशान रहते हैं. यह एक ऐसी समस्या है, जिसके बारे में लोग खुलकर बात भी नहीं कर पाते हैं और मन ही मन परेशान रहते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो यह कोई बीमारी नहीं है, बल्कि एक सामान्य स्किन कंडीशन है, जो कई कारणों से हो सकती है. हार्मोनल बदलाव, फ्रिक्शन, टाइट कपड़े पहनना, शेविंग, हाइजीन की कमी या केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से स्किन डार्क हो सकती है. अगर आप इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ घरेलू और प्राकृतिक तरीके अपनाकर आप इस कालेपन को धीरे-धीरे कम कर सकते हैं और त्वचा की नेचुरल रंगत वापस पा सकते हैं.
प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे
नींबू और शहद का मिश्रण – नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा की ऊपरी परत से डेड सेल्स हटाने में मदद करता है, जबकि शहद त्वचा को नमी और पोषण देता है. 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिक्स करके प्रभावित जगह पर लगाएं. इसे 10 मिनट तक लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. यह नुस्खा हफ्ते में 2-3 बार करें. कुछ ही दिनों में स्किन टोन हल्की हो जाएगी.
एलोवेरा जेल – एलोवेरा स्किन टोन को समान करने और त्वचा में ग्लो लाने के लिए बेहतरीन उपाय है. इसमें मौजूद एलोसिन नामक तत्व मेलानिन के निर्माण को कम करता है, जिससे स्किन हल्की पड़ने लगती है. ताजा एलोवेरा जेल निकालकर सीधे प्रभावित जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें. एलोवेरा रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि यह पूरी तरह सुरक्षित होता है.
नारियल तेल और हल्दी – नारियल तेल त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है, वहीं हल्दी स्किन को चमकदार बनाती है और पिग्मेंटेशन कम करती है. एक चम्मच नारियल तेल में एक चुटकी हल्दी पाउडर मिलाएं. इस मिश्रण से 5 मिनट तक हल्के हाथों से मालिश करें. 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह उपाय रोज रात में करने से कुछ ही दिनों में फर्क दिखाई देगा.
दही और बेसन – दही में लैक्टिक एसिड और बेसन में क्लींजिंग गुण होते हैं. ये डेड स्किन हटाने और स्किन को मुलायम बनाने में मदद करते हैं. 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच दही और थोड़ा नींबू रस मिलाएं. इसे पेस्ट बनाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं और सूखने दें. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. हफ्ते में 3 बार इसका प्रयोग करने से स्किन का कालापन कम होता है और त्वचा में ग्लो आता है.
नींबू की जगह आलू का रस भी असरदार – जिनकी त्वचा संवेदनशील है और नींबू का रस जलन पैदा करता है, वे आलू का रस इस्तेमाल करें. आलू में कैटेकॉल एंजाइम होता है जो पिग्मेंटेशन को कम करता है. आलू को घिसकर उसका रस निकालें और प्रभावित क्षेत्र पर 10 मिनट लगाएं. फिर ठंडे पानी से धो लें. यह उपाय रोजाना करने से हल्कापन और फ्रेशनैस दोनों महसूस होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-lighten-private-part-darkness-know-5-proven-home-remedies-private-part-ka-kalapan-kaise-hataye-9807526.html
