Home Lifestyle Health 50 की उम्र में मलाइका अरोड़ा जैसी टाइट और ग्लोइंग स्किन के...

50 की उम्र में मलाइका अरोड़ा जैसी टाइट और ग्लोइंग स्किन के डाइट टिप्स

0


Last Updated:

अगर आप लंबे समय तक जवां और ग्लोइंग स्किन बनाए रखना चाहते हैं, तो इन फूड्स को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. इसके साथ ही, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं, ताकि आपकी स्किन 50 की उम्र में…और पढ़ें

आज से शुरू कर दें कॉलेजन बढ़ाने वाले ये 4 फूड को खाना, टाइट रहेगी स्किन

मलाइका अरोड़ा जैसी स्किन के लिए फूड में करना होगा बदलाव.

हाइलाइट्स

  • मलाइका जैसी स्किन के लिए सोया प्रोडक्ट्स खाएं.
  • बेरीज त्वचा को फर्म और जवां बनाए रखते हैं.
  • अखरोट और बीज त्वचा की इलास्टिसिटी बढ़ाते हैं.

कॉलेजन एक महत्वपूर्ण प्रोटीन है जो हमारी त्वचा की लोच बनाए रखता है और उसे जवां और टाइट बनाए रखने में मदद करता है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर में कॉलेजन का उत्पादन धीरे-धीरे कम होने लगता है, जिससे त्वचा पर झुर्रियां और ढीलापन आने लगता है. लेकिन सही डाइट और लाइफस्टाइल से इसे काफी हद तक रोका जा सकता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा जैसी टाइट और ग्लोइंग बनी रहे, तो अपनी डाइट में इन कॉलेजन बढ़ाने वाले फूड्स को जरूर शामिल करें.

सोया प्रोडक्ट्स (Soya Products)
सोया और उससे बने प्रोडक्ट्स जैसे टोफू, सोया मिल्क और टेम्पेह में जिनेस्टीन (Genistein) नामक एक कंपाउंड पाया जाता है, जो शरीर में कॉलेजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा, यह एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाकर एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करता है.

बेरीज (Berries)
स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी और ब्लैकबेरी जैसे फल विटामिन C से भरपूर होते हैं, जो शरीर में कॉलेजन बनने की प्रक्रिया को तेज करते हैं. यह त्वचा को फर्म और जवां बनाए रखने में मदद करते हैं. इसके अलावा, ये एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होते हैं, जो स्किन को डैमेज होने से बचाते हैं.

अखरोट और बीज (Nuts & Seeds)
बादाम, अखरोट, अलसी के बीज और चिया सीड्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड और जिंक पाया जाता है, जो त्वचा की इलास्टिसिटी को बनाए रखने में मदद करता है. ये न केवल स्किन को हेल्दी रखते हैं बल्कि उसे डीपली मॉइस्चराइज़ भी करते हैं, जिससे त्वचा में नमी बनी रहती है.

हरी पत्तेदार सब्जियां (Leafy Greens)
पालक, केल और मेथी जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां क्लोरोफिल से भरपूर होती हैं, जो शरीर में कॉलेजन के उत्पादन को बढ़ाती हैं. साथ ही, इनमें विटामिन C और A भी पाया जाता है, जो त्वचा की चमक और लोच को बनाए रखते हैं.

homelifestyle

आज से शुरू कर दें कॉलेजन बढ़ाने वाले ये 4 फूड को खाना, टाइट रहेगी स्किन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-start-eating-these-4-collagen-boosting-foods-today-for-youthful-skin-at-50-just-like-malaika-arora-9140868.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version