Home Lifestyle Health Agra News: मुंह के छोटे-छोटे छाले बन सकते हैं बड़ी मुसीबत! डॉक्टर...

Agra News: मुंह के छोटे-छोटे छाले बन सकते हैं बड़ी मुसीबत! डॉक्टर ने बताया कब है खतरे की घंटी?

0


Last Updated:

Agra Latest News: अगर आपके मुंह में बार-बार छाले हो रहे हैं तो इसे हल्के में न लें. विशेषज्ञ कहते हैं कि छाले कभी छोटे दिखते हैं लेकिन समय रहते इलाज न करने पर यह गंभीर रूप ले सकते हैं. तम्बाकू, सिगरेट, गलत खान-पान और विटामिन की कमी इसके मुख्य कारण हैं. समय पर इलाज से ये आसानी से ठीक हो सकते हैं, वरना गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.

आगरा: अगर आपके मुंह में बार-बार छाले हो रहे हैं तो यह सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है. मुंह के छाले आम समस्या लग सकती है, लेकिन चिकित्सक इसे हल्के में लेने की चेतावनी देते हैं. आगरा स्थित वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप चाहर ने बताया कि मुंह के छालों को नजरअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि यदि छाले 2-3 दिन में ठीक नहीं हो रहे हैं तो तुरंत दंत रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना चाहिए.

डॉ. चाहर के अनुसार, यह छोटे से दिखने वाले छाले कभी-कभी विकराल रूप ले लेते हैं. बदलते मौसम और खान-पान में असंतुलन से भी यह समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि तम्बाकू और सिगरेट के सेवन से मुंह में छाले होने की संभावना बढ़ जाती है. छाले हल्के लाल या सफेद रंग के दिखाई देते हैं. समय रहते उपचार न करने से मरीज की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर हो सकती है और खाने-पीने में भी दिक्कत होने लगती है.

ज्यादा गर्म और मसालेदार भोजन से छाले
डॉ. संदीप चाहर ने बताया कि मुंह के छाले कई प्रकार के होते हैं. अत्यधिक गर्म और मसालेदार भोजन से भी यह समस्या उत्पन्न होती है. इसके अलावा, शरीर में विटामिन की कमी होने पर भी छाले बन सकते हैं. उन्होंने सलाह दी कि ज्यादा गर्म और मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए. डॉ. चाहर ने चेताया कि छोटे छाले कभी-कभी गंभीर रूप ले लेते हैं और इस पर लापरवाही करना खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: हल्दी की ये वैरायटी मचा रही है धमाल, 500 रुपये किलो बेचकर किसान कमा रहा तगड़ा मुनाफा!

तम्बाकू और सिगरेट मुख्य कारण
डॉ. संदीप चाहर के अनुसार, तम्बाकू और सिगरेट का सेवन मुंह के छालों का प्रमुख कारण है. युवा अवस्था में इसका सेवन करने वाले लोगों में छालों की समस्या अधिक देखी जाती है. यदि छाले 2-3 दिन में ठीक नहीं होते हैं तो तुरंत दंत रोग विशेषज्ञ से इलाज कराना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि छालों को अनदेखा करने पर यह कभी-कभी कैंसर जैसी गंभीर समस्या का रूप भी ले सकते हैं.

डॉ. चाहर ने यह भी स्पष्ट किया कि समय पर इलाज कराने पर छाले मेडिसिन और क्रीम से आसानी से ठीक हो सकते हैं. लेकिन शुरुआती समय में ही उपचार जरूरी है.

Seema Nath

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मुंह के छोटे-छोटे छाले बन सकते हैं बड़ी मुसीबत! डॉक्टर ने बताया कब है खतरा?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-mouth-ulcers-causes-treatment-dentist-dr-sandeep-chahar-advice-local18-9618894.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version