Home Lifestyle Health Best Time to Apply Hair Oil Before or After Bath | नहाने...

Best Time to Apply Hair Oil Before or After Bath | नहाने से पहले तेल लगाना सही है या नहाने के बाद

0


Last Updated:

Common Hair Oiling Mistakes: बहुत से लोग बालों में तेल लगाने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि यह काम नहाने से पहले करना चाहिए या बाद में. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार नहाने से पहले बालों में तेल लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है, क्योंकि इससे बालों को पोषण मिलता है और शैम्पू के केमिकल्स से सुरक्षा मिलती है. नहाने के बाद तेल लगाना ठीक नहीं होता है.

नहाने से एक घंटा पहले बालों में अच्छी तरह तेल लगाना चाहिए.

Right Way to Use Hair Oil: बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए ऑयलिंग बहुत जरूरी होती है. तेल लगाने से बालों को मजबूती मिलती है और उनकी चमक बरकरार रहती है. बालों की देखभाल को लेकर हर किसी की अपनी आदतें होती हैं. कुछ लोग नहाने से पहले बालों में तेल लगाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग नहाने के बाद तेल लगाते हैं. क्या आप जानते हैं कि अधिकतर लोग बालों में तेल लगाने को लेकर गलती कर बैठते हैं. इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है और हेयरफॉल की समस्या हो सकती है. चलिए जानते हैं कि बालों में कब तेल लगाना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक नहाने से पहले बालों में तेल लगाना एक पुरानी परंपरा है. मॉडर्न साइंस भी मानता है कि नहाने से पहले बालों की ऑयलिंग और स्कैल्प की मालिश करने से ब्लड फ्लो बेहतर होता है. इससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और हेयरफॉल कम हो सकता है. नहाने से पहले ऑयल लगाने से बालों को धोने के दौरान शैम्पू के केमिकल्स से बचाव होता है. जब आप बालों को शैम्पू करने से 1 घंटा पहले तेल लगाते हैं, तो यह बालों की जड़ों में जाकर पोषण देता है और उनकी मजबूती को बढ़ाता है. आप चाहें, तो रातभर बालों में तेल लगाकर छोड़ दें और सुबह उठकर बाल धो लें.

नहाने के तुरंत बाद बालों में तेल लगाना बहुत से लोगों की आदत होती है, लेकिन यह आदत सही नहीं मानी जाती है. गीले बालों में तेल लगाने से स्कैल्प में नमी लॉक हो सकती है, जिससे फंगल इन्फेक्शन या डैंड्रफ की समस्या हो सकती है. इसके अलावा नहाने के बाद स्कैल्प ओपन रहता है, ऐसे में बाहर की धूल-मिट्टी उसमें चिपक सकती है, जो बालों की सेहत बिगाड़ती है. हर किसी के बाल एक जैसे नहीं होते हैं. अगर आपके बाल बहुत रूखे और कमजोर हैं, तो नहाने से पहले तेल लगाना सबसे बेहतर उपाय है. अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है, तो बहुत अधिक तेल न लगाएं या हल्का तेल लगाकर कुछ घंटे बाद धो लें.

बालों को मजबूत बनाने के लिए नारियल, बादाम, आंवला या ब्राह्मी तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. तेल को हल्का गुनगुना करके उंगलियों की मदद से स्कैल्प पर धीरे-धीरे मालिश करें. इससे स्कैल्प रिलैक्स होती है और बालों की ग्रोथ में सुधार आता है. हफ्ते में 2-3 बार यह प्रक्रिया करने से बाल झड़ना और दोमुंहे बालों की समस्या भी कम हो सकती है. तेल लगाने का सबसे अच्छा समय नहाने से 1 घंटा पहले होता है. इससे स्कैल्प तेल को अच्छे से सोख पाता है और जब शैम्पू किया जाता है, तब अतिरिक्त तेल बाहर निकल जाता है. इससे बाल मुलायम, चमकदार और मजबूत बनते हैं. नहाने के बाद हल्का सा हेयर सीरम या एलोवेरा जेल इस्तेमाल किया जा सकता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नहाने से पहले बालों में तेल लगाना चाहिए या नहाने के बाद? 90% लोग करते हैं गलती


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-should-you-apply-oil-before-or-after-washing-hair-experts-reveal-the-truth-useful-hair-care-tips-9761620.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version