Last Updated:
Hyderabad News Hindi : तेलंगाना के नालगोंडा जिले में स्थित देवरकोंडा किला इतिहास और रोमांच का संगम है. सात पहाड़ियों के बीच बसा यह प्राचीन किला अपनी रहस्यमयी संरचना, मंदिरों और न कभी सूखने वाले तालाब के लिए प्रसिद्ध है. शांत वातावरण और रोमांचक ट्रेकिंग रास्ते इसे एडवेंचर प्रेमियों के लिए छिपा खजाना बना देते हैं.
हैदराबाद : हैदराबाद से लगभग 117 किलोमीटर दूर स्थित, देवरकोंडा किला तेलंगाना के सबसे अनदेखे ऐतिहासिक खजानों में से एक है. यह किला इतिहास, साहस और प्राकृतिक सुंदरता का एक अद्भुत संगम है जो उन सभी यात्रियों के लिए एक आदर्श गंतव्य है जो रास्ते से हटकर कुछ अनोखा देखना चाहते हैं. इस किले का निर्माण 13वीं-14वीं शताब्दी के बीच पद्म नायक वेलमा राजाओं ने करवाया था. इसकी स्थापना सात पहाड़ियों के बीच एक रणनीतिक स्थान पर की गई थी, जिससे यह एक प्राकृतिक दुर्ग बन गया. ऊंची पत्थर की दीवारें, बुर्ज और चौकीदार मीनारें आज भी इसके सैन्य महत्व की गवाही देती हैं. हालांकि समय के साथ किले के कई हिस्से खंडहर में तब्दील हो गए हैं, लेकिन इसके अवशेष आज भी इसके गौरवशाली अतीत की कहानी कहते हैं.
यदि आपको ट्रेकिंग और हाइकिंग का शौक है, तो देवरकोंडा किला आपके लिए एक बेहतरीन जगह है किले तक पहुंचने का रास्ता चट्टानी और घुमावदार है, जो एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक रोमांचक अनुभव प्रदान करता है. चढ़ाई के दौरान आपको देवरकोंडा कस्बे और आसपास के विस्तृत ग्रामीण परिदृश्य के अद्भुत नजारे देखने को मिलते हैं. हैदराबाद के अन्य लोकप्रिय किलों के विपरीत, यहां भीड़ बहुत कम होती है. इससे आप शांति से अपनी गति से घूम सकते हैं और प्रकृति की खामोशी का आनंद ले सकते हैं.
किले के भीतर के आकर्षण
किले के परिसर में कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं किले के अंदर राम और शिव को समर्पित दो प्राचीन मंदिर हैं, जो इस स्थान की धार्मिक महत्ता को दर्शाते हैं यहां एक विशाल तालाब है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह कभी सूखता नहीं है. किले से सीढ़ियां नीचे कृष्णा नदी के बैकवाटर में स्थित पाताल गंगा तक जाती हैं. मान्यता है कि इस पवित्र जल में उपचारात्मक गुण हैं और यहां श्रद्धालु स्नान करने आते हैं.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-heritage-devarkonda-fort-is-a-hidden-gem-near-hyderabad-local18-ws-kl-9761690.html