Sunday, November 23, 2025
26 C
Surat

Best Time To Eat Garlic in Winter Season Ayurvedic Doctor Explains | सर्दियों में लहसुन कब और कितना खाएं | आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानें लहसुन खाने का सही तरीका


Last Updated:

Best Way To Eat Garlic in Winter: आयुर्वेद के अनुसार सर्दियों में शरीर को गर्म रखने, इम्यूनिटी बढ़ाने और सर्दी-खांसी से बचाने के लिए लहसुन सबसे असरदार प्राकृतिक औषधि है. सुबह खाली पेट 2-3 कली कच्चा लहसुन खाने से पाचन बेहतर होता है और बीमारियों का खतरा कम होता है. लहसुन को शहद, घी, दूध या गुनगुने पानी के साथ लेना भी बेहद फायदेमंद है. हालांकि पेट में अल्सर, ब्लड थिनर लेने वाले और गैस्ट्रिक समस्याओं वाले लोगों को खाली पेट लहसुन नहीं खाना चाहिए.

ख़बरें फटाफट

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कब और कितना खाएं लहसुन, सर्दियों में रहेंगे हेल्दीसर्दियों में लहसुन का सेवन सुबह खाली पेट करना सबसे अच्छा माना जाता है.

Garlic Health Benefits in Winter: लहसुन को सेहत के लिए औषधि समान माना जाता है, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है. सर्दियों में लहसुन खाने से शरीर को गर्माहट मिलती है, इम्यूनिटी बूस्ट होती है और कई तरह की परेशानियों का खतरा भी टल जाता है. कई लोग लहसुन भूनकर खाना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग खाने में लहसुन डालकर इसका सेवन करते हैं. कई लोग लहसुन की चटनी बनाकर इसका लुत्फ उठाते हैं. आयुर्वेद एक्सपर्ट्स की मानें तो अधिकतर लोग लहसुन का सही तरीके से सेवन नहीं करते हैं. आयुर्वेद में लहसुन खाने का सबसे अच्छा तरीका बताया गया है. अगर इसके अनुसार लहसुन का सेवन किया जाए, तो सर्दियों में बीमारियों से बचाव हो सकेगा और आपकी सेहत को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं.

अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और आयुर्वेदाचार्य डॉ. पीयूष माहेश्वरी ने Bharat.one को बताया कि सर्दियों में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और पेट की समस्याएं बढ़ जाती हैं. इस मौसम में ब्लड फ्लो में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस मौसम में लहसुन का सेवन करना बेहद लाभकारी माना गया है. आयुर्वेद में लहसुन को रसौन कहा गया है और इसे सर्दियों का सबसे फायदेमंद फूड माना गया है. इसकी गर्म तासीर शरीर को भीतर से गर्म रखने के साथ रोगों से लड़ने में मदद करती है. अगर लहसुन को सही मात्रा और सही समय पर खाया जाए, तो सर्दियों में आधी बीमारियों की दवा की जरूरत ही नहीं पड़ती है. लहसुन में तमाम ऐसे तत्व होते हैं, जो सर्दी-खांसी, फ्लू और जोड़ों के दर्द से बचा सकते हैं.

क्या है लहसुन खाने का बेस्ट टाइम?

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कि आयुर्वेद में लहसुन खाने का सबसे अच्छा समय सुबह खाली पेट माना गया है. रोज खाली पेट 2-3 लहसुन की कली चबाने से शरीर को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं. लहसुन सुबह सुबह खाने से पूरी तरह अब्जॉर्ब हो जाता है और सर्दी–खांसी से बचाव होता है. सुबह लहसुन खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है, पाचन बेहतर होता है, पेट की गैस व सूजन कम होती है और ब्लड फ्लो ठीक बना रहता है. अगर आप खाली पेट लहसुन नहीं खा पाते हैं, तो खाना खाने के 1 घंटे बाद कच्चा लहसुन चबा सकते हैं. अगर ऐसा करना पॉसिबल नहीं है, तो खाने-पीने में डालकर इसका सेवन कर सकते हैं.

किन लोगों को नहीं खाना चाहिए लहसुन?

एक्सपर्ट की मानें तो लहसुन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन कुछ लोगों को इसका सेवन बेहद सावधानी के साथ करना चाहिए. जिन्हें पेट में अल्सर या एसिडिटी की समस्या हो, वे लहसुन न खाएं. जिनकी सर्जरी होनी हो, वे खाली पेट लहसुन बिल्कुल न खाएं. ब्लड थिनर दवाएं लेने वाले लोगों के लिए भी लहसुन लाभकारी नहीं माना जाता है. जिन लोगों को लहसुन से एलर्जी है, वे भी इससे परहेज करें. अगर आपको पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो लहसुन खाने से पहले आयुर्वेदाचार्य से सलाह जरूर लें. इसका सेवन सावधानी के साथ करें और इसकी मात्रा भी सीमित रखें.

authorimg

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्…और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम के अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 9 वर्षों से अधिक का अनुभव है। वे हेल्थ, वेलनेस और लाइफस्टाइल से जुड़ी रिसर्च-बेस्ड और डॉक्टर्स के इंटरव्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया कब और कितना खाएं लहसुन, सर्दियों में रहेंगे हेल्दी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-when-and-how-much-garlic-to-eat-in-winter-ayurvedic-doctor-shares-the-right-way-to-prevent-diseases-9885389.html

Hot this week

Topics

Who Should Avoid Peanuts Expert Explains Health Risks | किन लोगों को मूंगफली नहीं खानी चाहिए

Peanuts Common Side Effects: सर्दियों में अधिकतर लोगों...

thick cream without chemicals। मोटी मलाई निकालने का सही तरीका

Thick Malai Tips: आजकल बाजार में मिलने वाले...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img