Home Lifestyle Health Bhindi Ke Sath Kya Na Khaye: भिंडी के साथ कभी न खाएं...

Bhindi Ke Sath Kya Na Khaye: भिंडी के साथ कभी न खाएं ये 6 चीजें, शरीर में भर देगा जहर, फायदे की जगह झेलेंगे नुकसान

0


Last Updated:

Bhindi Ke Sath Kya Na Khaye: भिंडी एक बेहद पौष्टिक और फाइबर से भरपूर सब्जी है, जो पाचन को दुरुस्त रखने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने और त्वचा के लिए फायदेमंद मानी जाती है. आयुर्वेद के अनुसार, भिंडी शरीर को ठंडक देती है और पाचन तंत्र को संतुलित रखती है. इसमें विटामिन C, कैल्शियम, आयरन और फोलेट जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को एनर्जी देते हैं. लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि भिंडी के साथ कुछ फूड्स का कॉम्बिनेशन शरीर पर उल्टा असर डाल सकता है. इससे गैस, एलर्जी, पेट दर्द और टॉक्सिक रिएक्शन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

Bhindi Ke Sath Kya Na Khaye: भिंडी एक हेल्दी और फाइबर से भरपूर सब्जी है, जो पाचन सुधारने, ब्लड शुगर कंट्रोल करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती है. आयुर्वेद में इसे शरीर को ठंडक देने और डाइजेस्टिव सिस्टम को बैलेंस रखने वाली सब्जी माना गया है. इसमें विटामिन C, कैल्शियम, आयरन और फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर को एनर्जी देने के साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं. लेकिन अगर भिंडी के साथ गलत चीजें खा ली जाएं, तो इसका असर उल्टा पड़ सकता है. इससे गैस, एलर्जी, पेट दर्द या टॉक्सिक रिएक्शन जैसी परेशानियां बढ़ सकती हैं.

1. दूध के साथ भिंडी न खाएं- दूध और भिंडी को साथ में खाना पाचन के लिए हानिकारक हो सकता है. भिंडी में ऑक्सलेट (Oxalate) पाया जाता है जो दूध के कैल्शियम के साथ मिलकर किडनी स्टोन बनने का खतरा बढ़ा सकता है. आयुर्वेद में भी कहा गया है कि ठंडी तासीर वाली सब्जियों के साथ दूध जैसे भारी पदार्थ नहीं लेने चाहिए. अगर आप भिंडी खा रहे हैं, तो दूध कम से कम 2–3 घंटे बाद ही पीएं.

2. दही के साथ भिंडी खाने से बचें- दही एक खट्टी और भारी चीज मानी जाती है. भिंडी के साथ दही खाने से यह शरीर में असंतुलन पैदा कर सकता है. इससे भिंडी में मौजूद पोषक तत्वों का असर घट जाता है और पाचन में गैस या भारीपन महसूस हो सकता है. आयुर्वेद के अनुसार, दही और भिंडी दोनों ही अलग-अलग तासीर वाली चीजें हैं, इसलिए इन्हें साथ नहीं लेना चाहिए.

3. करेले के साथ भिंडी न खाएं- करेले की तासीर गर्म होती है, जबकि भिंडी की तासीर ठंडी. जब दोनों को साथ खाया जाता है, तो शरीर में वात और पित्त का असंतुलन हो सकता है. इसका असर सीधे पेट और पाचन तंत्र पर पड़ता है, जिससे एसिडिटी, गैस और अपच जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए इन दोनों सब्जियों को एक ही दिन में या एक ही भोजन में खाने से बचें.

4. भिंडी खाने के तुरंत बाद चाय न पिएं- कई लोग खाना खाने के तुरंत बाद चाय पीने की आदत रखते हैं, लेकिन अगर आपने भिंडी खाई है, तो ऐसा बिल्कुल न करें. चाय में टैनिन (Tannin) होता है, जो भिंडी में मौजूद आयरन और अन्य मिनरल्स के अवशोषण (Absorption) को रोक देता है. इससे शरीर को पोषक तत्व सही मात्रा में नहीं मिल पाते और थकान या कमजोरी महसूस हो सकती है.

5. मूली के साथ भिंडी खाने से करें परहेज- मूली की तासीर भी गर्म मानी जाती है और यह गैस पैदा करने वाली सब्जी है. अगर भिंडी के साथ मूली या मूली का सलाद खाया जाए, तो यह पेट में भारीपन और गैस की समस्या को बढ़ा सकता है. आयुर्वेद के अनुसार, दोनों को एक साथ खाने से शरीर में वात बढ़ता है, जिससे पाचन पर बुरा असर पड़ सकता है.

6. रेड मीट के साथ भिंडी- रेड मीट अपने आप में ही भारी भोजन होता है और इसे पचने में समय लगता है. भिंडी के साथ रेड मीट खाने से पेट पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और टॉक्सिक रिएक्शन हो सकता है. यह कॉम्बिनेशन लिवर और पाचन तंत्र दोनों के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. बेहतर होगा कि भिंडी और मीट को एक ही मील में न खाएं.

भिंडी जितनी स्वादिष्ट है, उतनी ही फायदेमंद भी, लेकिन इसे सही तरीके से खाना जरूरी है. आयुर्वेद के अनुसार, हर सब्जी की तासीर और संयोजन का ध्यान रखना जरूरी है ताकि उसका असर शरीर पर सकारात्मक पड़े. बस थोड़ी सी सावधानी और सही कॉम्बिनेशन के साथ भिंडी आपके भोजन की सेहतमंद साथी बन सकती है.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

भिंडी के साथ कभी न खाएं ये 6 चीजें, शरीर में भर देगा जहर, फायदे की जगह झेलेंगे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-bhindi-ke-sath-kya-na-khaye-6-foods-to-avoid-eating-with-okra-according-to-ayurveda-can-cause-digestion-problems-ws-el-9825743.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version