Home Lifestyle Health cats h5n1 virus risk human spread flu through respiratory digestive systems sa

cats h5n1 virus risk human spread flu through respiratory digestive systems sa

0



दिल्ली: बहुत सारे लोग अपने घर में कुत्ता-बिल्ली पलते हैं. जिसको उनका बेहद लगाव होता है . बिल्लियां हमारे प्यारे पालतू जानवरों में से एक हैं, जो हमारे जीवन में खुशियां भरती हैं, लेकिन हाल ही में एक अध्ययन ने इस बात का खुलासा किया है कि बिल्लियां हमारी सेहत के लिए एक गंभीर खतरा बन सकती हैं. इस अध्ययन ने यह बताया कि बिल्लियां H5N1 बर्ड फ्लू के वायरस (H5N1 bird flu virus) को इंसानों तक पहुंचाने का कारण बन सकती हैं, जैसा कि पहले सूअरों में देखा गया था.

“टेलर एंड फ्रांसिस ऑनलाइन” जर्नल में प्रकाशित हुई स्टडी
दरअसल, इस स्टडी को “टेलर एंड फ्रांसिस ऑनलाइन” जर्नल में प्रकाशित किया गया था. शोधकर्ताओं ने 10 बिल्लियों का पोस्टमार्टम किया, जिनमें से एक 6 महीने की बिल्ली थी, जो दक्षिण डकोटा, यूएस में H5N1 वायरस से मरी थी. इस बिल्ली ने मृत पक्षियों के शव खाए थे, जो वायरस से संक्रमित थे. शोध में पाया गया कि इन बिल्लियों के शरीर में सूअरों की तरह रिसेप्टर्स होते हैं, जिससे वे इंसानी और पक्षी दोनों प्रकार के फ्लू वायरस के प्रति संवेदनशील (sensitive) होती हैं.

सर्दियों में बालों के रंग में बदलाव लाकर पाएं वैसा लुक, जो देखे हर कोई बस देखता रह जाए!

विशेषज्ञों के अनुसार, बिल्लियां वायरस को श्वसन और पाचन तंत्र (Respiratory and digestive systems) के जरिए इंसानों तक फैला सकती हैं. इसका मतलब यह है कि बिल्लियां वायरस के फैलने के कई रास्ते बना सकती हैं, जिससे इंसानों को संक्रमित होने का जोखिम बढ़ सकता है. इसके अलावा, यह वायरस म्यूटेट होने और नए खतरनाक स्ट्रेन का निर्माण करने की क्षमता भी रखता है. बता दें कि इस अध्ययन से यह साफ है कि बिल्लियां भी स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकती हैं और हमें इन पालतू जानवरों में हो रहे वायरस के प्रसार पर निगरानी रखने की आवश्यकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cats-h5n1-virus-risk-human-spread-flu-through-respiratory-digestive-systems-sa-8923217.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version