Last Updated:
Chia vs Flax Seeds: अलसी के बीज और चिया सीड्स दोनों ही दिल की सेहत के लिए फायदेमंद हैं. चिया सीड्स फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जबकि अलसी के बीजों में भी पोषक तत्वों की भरमार होती है. दोनों का सेवन लाभकारी होता है.

अगर आप अलसी के बीज खा रहे हैं, तो इन्हें पीसकर ही खाएं, क्योंकि साबुत बीज पच नहीं पाते और शरीर उन्हें ठीक से अवशोषित नहीं कर पाता है. एक चम्मच पिसे फ्लैक्स सीड्स को दही, स्मूदी, अनाज या रोटी के आटे में मिलाकर आसानी से खाया जा सकता है. इसी तरह चिया सीड्स को भी पानी या दूध में भिगोकर सेवन करें. चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स दोनों ही दिल के लिए बेहद फायदेमंद हैं. चिया सीड्स ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद करते हैं, वहीं फ्लैक्स सीड्स सूजन घटाते हैं और दिल की कार्यक्षमता को बेहतर बनाते हैं. इसलिए अगर हो सके तो दोनों को ही अपनी डाइट में शामिल करें.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chia-seeds-vs-flax-seeds-which-is-better-for-heart-health-alsi-ke-beej-jyada-faydemand-ya-chia-ke-beej-ws-el-9621261.html