Home Lifestyle Health CPR Techniques: क्या है सीपीआर और हार्ट अटैक आने पर इससे कैसे...

CPR Techniques: क्या है सीपीआर और हार्ट अटैक आने पर इससे कैसे बचाई जा सकती है जान, डॉक्टर्स से जानें सही तरीका

0


चंदौली: जिले के डीडीयू आरपीएफ न्यू लोको बैरक प्रांगण में एक विशेष वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों और जवानों को हृदयाघात (हार्ट अटैक) की स्थिति में सीपीआर (Cardiopulmonary Resuscitation) देने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जवानों को आपातकालीन स्थिति में तत्काल जीवनरक्षक सहायता देने में सक्षम बनाना था.

ऐसे पीड़ित की बचाई जा सकती है जान

मंडल रेल अस्पताल, डीडीयू के डॉक्टर आर.पी. सिंह ने बताया कि जब किसी व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ता है, तो उसका हृदय पंप करना बंद कर देता है और नाड़ी का मूवमेंट रुक जाता है, ऐसे समय में यदि उसे तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सकता, तो सीपीआर देना उसके जीवन को बचा सकता है. डॉक्टर सिंह ने जवानों को यह भी समझाया कि सीपीआर का सही और समय पर उपयोग करना बेहद जरूरी है, जिससे अस्पताल पहुंचने से पहले भी पीड़ित की जान बचाई जा सकती है.

बिना प्रशिक्षण वाले भी दे सकते हैं सीपीआर

वहीं, आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि सीपीआर एक आपातकालीन प्रक्रिया है, जो तब दी जाती है, जब किसी व्यक्ति की सांसें या दिल की धड़कन बंद हो जाती है. उदाहरणस्वरूप, जब किसी को हार्ट अटैक आता है या वह डूबने जैसी स्थिति में होता है. उन्होंने बताया कि बिना प्रशिक्षण वाले व्यक्ति भी केवल हाथों से सीने पर तेज और गहरे दबाव (कम्प्रेशन) देकर सीपीआर दे सकते हैं, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है.

CPR देने की तकनीक का किया लाइव डेमो

प्रशिक्षण सत्र में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत, मानस नगर के निरीक्षक शाहिद खान, उप निरीक्षक आर.एन. राम, अमरजीत दास, इंद्र कुमार, अजय साहनी, शिवशंकर यादव और अरविंद कुमार यादव सहित सभी जवानों ने सक्रिय भाग लिया. डॉक्टर ने CPR देने की तकनीक का लाइव डेमो भी किया और जवानों को इसे सही ढंग से करने की प्रक्रिया समझाई.

सभी जवानों ने ली शपथ 

कार्यक्रम के अंत में सभी जवानों ने शपथ ली कि वे किसी भी बेहोश या संकट में पड़े व्यक्ति को CPR देकर उसकी जान बचाने की हरसंभव कोशिश करेंगे. अधिकारियों ने इस पहल को न केवल तकनीकी जानकारी, बल्कि मानव जीवन की रक्षा की दिशा में एक अहम कदम बताया.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-save-a-life-during-a-heart-attack-using-cpr-techniques-cpr-kaise-diya-jata-hai-local18-9764225.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version