Last Updated:
Toe-to-Thumb Transplant: दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने अनोखी सर्जरी कर युवक की जिंदगी बचाई है. 20 साल के युवक का रोड एक्सीडेंट में पैर और हाथ का अंगूठा कट गया था. डॉक्टर्स ने पैर के अंगूठे को हाथ के अंगूठे की जगह रिप्लांट कर उसके हाथ को फिर से जीवन दे दिया. यह सर्जरी करीब 9 घंटे चली और डॉक्टर्स को कामयाबी मिल गई.
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले एक 20 साल के लड़के का रोड एक्सीडेंट हो गया. यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि युवक का बायां पैर बुरी तरह कुचल गया और उसके हाथ का अंगूठा भी कट गया. इस हादसे के बाद परिजन उसे दिल्ली के गंगाराम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने कटे हुए पैर का अंगूठा निकालकर हाथ के अंगूठे की जगह रिप्लांट कर दिया. यह अनोखा मामला है, जब किसी व्यक्ति के हाथ के अंगूठे की जगह पैर का अंगूठा लगाया गया और वह काम भी कर रहा है. डॉक्टर्स का यह कारनामा मेडिकल साइंस में मिसाल बन गया है. हालांकि युवक का पैर काटना पड़ा और उसकी जगह कृत्रिम पैर लगाया गया है. यह जटिल सर्जरी करीब 8-9 घंटे चली.
यह जटिल सर्जरी गंगाराम हॉस्पिटल के प्लास्टिक सर्जन डॉ. महेश मंगल समेत 5 डॉक्टर्स ने मिलकर की. इसमें डॉ. निखिल झुनझुनवाला और डॉ. अर्जुन कृष्णा भी शामिल रहे. डॉ. महेश मंगल ने बताया कि युवक बाइक से जा रहा था, तब उसका एक्सीडेंट ट्रक से हो गया. इस एक्सीडेंट में उसका पैर और हाथ दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में उसका हाथ का अंगूठा कटकर अलग हो गया, जबकि पैर भी इतनी बुरी तरह घायल था कि उसे काटना पड़ा. जब युवक का हाथ का अंगूठा कट गया, तो डॉक्टर्स ने पैर के अंगूठे को रिप्लांट कर हाथ के अंगूठे की जगह लगाया. यह बेहद जटिल और जोखिम भरी सर्जरी थी, क्योंकि हाथ के अंगूठे की संरचना और कार्यक्षमता अलग होती है. इस ऑपरेशन में लगभग 8 से 9 घंटे लगे.
डॉक्टर ने बताया कि सर्जरी की प्रक्रिया में नसों, रक्त वाहिकाओं और टेंडन्स को सटीक तरीके से जोड़ना पड़ता है, ताकि अंग बाद में सही से काम कर सके. इस सर्जरी में जहां युवक के हाथ को नया जीवन मिला, वहीं डॉक्टर्स ने उसके पैर की जगह कृत्रिम पैर (artificial limb) लगाया, ताकि वह सामान्य रूप से चल सके. फिलहाल युवक को फिजियोथेरेपी की सलाह दी गई है. डॉक्टर्स का कहना है कि आने वाले कुछ हफ्तों में नसें और मांसपेशियां पूरी तरह जुड़ जाएंगी, तो यह नया अंगूठा सामान्य हाथ की तरह काम करने लगेगा. अब मरीज पूरी तरह से ठीक है और डिस्चार्ज कर दिया गया है. डॉक्टर ने बताया कि मरीज के पैर तो हम नहीं बचा पाए, लेकिन हाथ को ठीक कर दिया.
डॉ. महेश मंगल ने बताया कि इस तरह के केस हाल के दिनों में बढ़ रहे हैं. कई युवा महंगी बाइक्स रखते हैं और खुद ही उनकी सर्विसिंग या चेन साफ करने की कोशिश करते हैं, जिससे उंगलियां या अंगूठे कट जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके अलावा मिक्सर-ग्राइंडर या किचन उपकरणों के गलत इस्तेमाल से भी हाथ कटने के मामले बढ़े हैं. डॉक्टर्स ने सलाह दी है कि मशीनरी या किसी तेज़ उपकरण के इस्तेमाल के दौरान सावधानी और सुरक्षा उपायों का पालन जरूर करें.
सर्जरी की टीम का हिस्सा रहे डॉ. निखिल झुनझुनवाला ने बताया कि अगर कभी एक्सीडेंट में शरीर का कोई अंग कट जाए तो उसे सही तरीके से प्रिजर्व करना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए दो प्लास्टिक बैग लें. एक में बर्फ और ठंडा पानी भरें और दूसरी में कटा हुआ अंग रखें. फिर उस बैग को बर्फ वाले बैग में रखें और तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचाएं. ऐसा करने से कटे हुए अंग को रिप्लांट करने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. हर अंग का जीवित रहने का समय अलग होता है, लेकिन यदि सही तरीके से ठंडा रखा जाए तो उसे दुबारा जोड़ना संभव हो सकता है.
हिंदुस्तान टाइम्स में इंटर्नशिप के साथ पत्रकारिता की शुरुआत करने वाली रचना 2015 में Network 18 से जुड़ीं. फिलहाल News 18 टीवी चैनल में सीनियर कॉरस्पॉडेंट के तौर पर काम कर रही हैं. मानवीय सरोकारों से जुड़ी खबरों…और पढ़ें
हिंदुस्तान टाइम्स में इंटर्नशिप के साथ पत्रकारिता की शुरुआत करने वाली रचना 2015 में Network 18 से जुड़ीं. फिलहाल News 18 टीवी चैनल में सीनियर कॉरस्पॉडेंट के तौर पर काम कर रही हैं. मानवीय सरोकारों से जुड़ी खबरों… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-gangaram-hospital-surgeons-replace-lost-thumb-with-toe-in-life-changing-operation-know-details-9811260.html
