Home Lifestyle Health Delhi Top 8 Hair Transplant Doctors: दिल्ली के ये हैं टॉप 8...

Delhi Top 8 Hair Transplant Doctors: दिल्ली के ये हैं टॉप 8 हेयर ट्रांसप्लांट डाक्टर, सहवाग समेत बदली है हजारों की जिंदगी

0


Last Updated:

Delhi Top 8 Hair Transplant Doctors: वैसे तो हेयर ट्रांसप्लाटं के डाक्टर आपको देशभर में मिल जाएंगे, लेकिन आज हम आपको दिल्ली के फेसम डाक्टरों के बारे में बताएंगे. जिनसे वीरेंद्र सहवाग समेत कई इलाज करवा चुके हैं. आइये जानते हैं दिल्ली के 8 टॉप डाक्टरों के बारे में…

डॉ गौरांग कृष्ण इस वक्त सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के ही नहीं, बल्कि देश के टॉप हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन हैं. इनके क्लाइंट्स वीरेंद्र सहवाग से लेकर गुलशन ग्रोवर और कई बड़े अन्य सेलिब्रिटी भी रह चुके हैं. आम लोगों से लेकर कई बड़े सेलिब्रिटीज तक भी डॉ गौरांग की ही मांग करते हैं.

दिल्ली-एनसीआर में इस वक्त गौरव गर्ग भी टॉप हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन में से एक माने जाते हैं. इस वक्त कई बड़े टीवी सेलिब्रिटीज भी इनसे इस इस वक्त अपना इलाज करवा रहे है, जिसमें भाभी जी घर पर हैं, जैसे फेमस सीरियल के सक्सेना जी का किरदार निभाने वाले सानंद वर्मा है और बख्तियार ईरानी हैं. जैसे एक्टर भी उनके इस वक्त क्लाइंट है.

डॉ. अरिका बंसल इस वक्त देश के टॉप हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन में से एक हैं. कई बड़े टाॅक शूज में जाकर भी यह हेयर ट्रांसप्लांट पर अपने विचार अक्सर शेयर करती रहती हैं. इनके क्लाइंट अनूप जलोटा तक रह चुके हैं. जो देश के जाने में मोबाइल में भजन सिंगर रह चुके हैं.

डॉ. नवनीत हारोर इस वक्त देश भर में और दिल्ली एनसीआर में भी हेयर इंप्लीमेंटेशन के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैं. खासकर उनके पास लोग और बड़े सेलिब्रिटी इसलिए आते हैं. क्योंकि जिस तरह से यह ट्रांसपेरेंट करते हैं. वह काफी ज्यादा नेचुरल लगता है. इसलिए इस वक्त उनकी काफी ज्यादा मांग है.

डॉ. अमरेंद्र कुमार कि इस वक्त हेयर ट्रांसप्लांट डॉक्टर्स की दुनिया में काफी ज्यादा इज्जत की जाती है. इन्हें करीबन 16 साल से भी ज्यादा का एक्सपीरियंस है. इसलिए देश भर के बड़े सेलिब्रिटी जैसे कि दिल्ली क्राइम जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके राजेश तैलंग भी इनसे ट्रीटमेंट ले चुके हैं.

दिल्ली-एनसीआर के डॉक्टर सुनित सोनी भी इस वक्त देश भर में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉक्टर के तौर पर एक बड़ा नाम बन चुके हैं. खासकर उनके द्वारा किए जाने वाले बियर्ड और आइब्रो हेयर ट्रांसप्लांट के बारे में काफी लोग तारीफ करते हैं. इसलिए सेलिब्रिटी भी इनके पास आकर अपना ट्रीटमेंट करवाते हैं. हालांकि उन्होंने अपने क्लाइंट के बारे में सब कुछ गोपनीय रखा है.

डॉ. मनोज खन्ना हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन के तौर पर काफी ज्यादा जाने-माने डॉक्टर हैं. इनकी प्रसिद्ध का अंदाज आप इसी से लगा सकते हैं कि सौरव गांगुली से लेकर इरफान पठान, यूसुफ पठान और अन्य कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी इसे अपना ट्रीटमेंट करवा चुके हैं.

डॉ. अरविंद पोसवाल दिल्ली और देश के उन डॉक्टरों में से एक हैं, जिनके हेयर ट्रांसप्लांट करने के तरीके के बारे में सब तारीफ करते हैं. टीवी के कई बड़े-बड़े एक्ट्रस इनके क्लाइंट हैं और कई बड़े फैशन मॉडल्स भी इनसे अपना ट्रीटमेंट आए दिन करवाते रहते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली के ये हैं टॉप 8 हेयर ट्रांसप्लांट डाक्टर, बदली है हजारों की जिंदगी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-delhi-ncr-top-8-hair-transplant-surgeon-reveals-celebrity-clients-local18-ws-l-9815422.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version