Last Updated:
Bathroom and Washroom Difference: बाथरूम और वॉशरूम शब्द मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनका मतलब और उपयोग अलग होता है. बाथरूम में नहाने की सुविधा होती है, जबकि वॉशरूम ज्यादातर पब्लिक प्लेस पर टॉयलेट को कहा जाता है.

बाथरूम का क्या मतलब है | Meaning of Bathroom
बाथरूम शब्द का इस्तेमाल उस जगह के लिए किया जाता है, जहां नहाने की सुविधा होती है. इसमें आमतौर पर एक बाथटब, शॉवर, सिंक और टॉयलेट भी हो सकता है. बाथरूम शब्द अंग्रेजी के Bath शब्द से आया है, जो नहाने से जुड़ा होता है. भारत में भी अक्सर लोग टॉयलेट और बाथरूम को एक साथ बनवाने लगे हैं, इसलिए बाथरूम शब्द की जगह वॉशरूम का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. हालांकि तकनीकी रूप से बाथरूम का मतलब मुख्य रूप से नहाने की जगह होती है. इसमें टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होती है.
वॉशरूम का क्या मतलब है | Meaning of Washroom
दोनों में मुख्य अंतर क्या है | Difference Between Bathroom and Washroom
बाथरूम और वॉशरूम दोनों ही शब्द हाइजीन से जुड़ी जगहों के लिए हैं, लेकिन इनमें कुछ खास अंतर हैं. बाथरूम में नहाने की सुविधा होती है, जबकि वॉशरूम में नहीं होती है. बाथरूम एक घरेलू शब्द है, वॉशरूम ज्यादातर पब्लिक प्लेसेस के लिए यूज होता है. बाथरूम में शॉवर या बाथटब के साथ टॉयलेट भी हो सकता है, जबकि वॉशरूम में केवल टॉयलेट और सिंक होता है. बहुत से लोग इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल एक-दूसरे के स्थान पर कर लेते हैं, लेकिन यह हमेशा सही नहीं होता है. अगर आप किसी होटल या सार्वजनिक जगह पर हैं, तो वॉशरूम कहना ज्यादा ठीक है. वहीं घर में स्थित नहाने और टॉयलेट की जगह के लिए बाथरूम कहना सही होता है. अमेरिका और कनाडा में वॉशरूम शब्द का प्रयोग ज्यादा होता है, जबकि ब्रिटेन में टॉयलेट और लू जैसे शब्द भी चलन में हैं.
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bathroom-vs-washroom-what-is-the-real-difference-which-term-should-you-use-and-when-know-facts-ws-l-9577723.html