Home Lifestyle Health Difference Between Bathroom and Washroom | बाथरूम और वॉशरूम में क्या फर्क...

Difference Between Bathroom and Washroom | बाथरूम और वॉशरूम में क्या फर्क है, आसान भाषा में जानिए

0


Last Updated:

Bathroom and Washroom Difference: बाथरूम और वॉशरूम शब्द मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनका मतलब और उपयोग अलग होता है. बाथरूम में नहाने की सुविधा होती है, जबकि वॉशरूम ज्यादातर पब्लिक प्लेस पर टॉयलेट को कहा जाता है.

बाथरूम और वॉशरूम में क्या अतंर होता है? 99% लोग नहीं जानते होंगे ये बातेंवॉशरूम और बाथरूम में काफी अंतर होता है.
Bathroom vs Washroom: अंग्रेजी के कई शब्दों का इस्तेमाल हिंदी में खूब किया जाने लगा है. बाथरूम और वॉशरूम कुछ ऐसे शब्द हैं, जिन्हें अधिकतर लोग यूज करते हैं. ये दोनों शब्द सुनने और लिखने में काफी हद तक मिलते-जुलते हैं, जिससे लोग इन दोनों को एक ही शब्द समझ बैठते हैं. हालांकि इन दोनों शब्दों का मतलब अलग होता है. बाथरूम और वॉशरूम में अलग-अलग सुविधाएं होती हैं, जिन्हें एक समझना गलती है. अगर आप भी बाथरूम और वॉशरूम को लेकर कंफ्यूज हैं, तो आपको इन दोनों शब्दों का अर्थ और इनके बीच का अंतर जरूर जान लेना चाहिए.

बाथरूम का क्या मतलब है | Meaning of Bathroom

बाथरूम शब्द का इस्तेमाल उस जगह के लिए किया जाता है, जहां नहाने की सुविधा होती है. इसमें आमतौर पर एक बाथटब, शॉवर, सिंक और टॉयलेट भी हो सकता है. बाथरूम शब्द अंग्रेजी के Bath शब्द से आया है, जो नहाने से जुड़ा होता है. भारत में भी अक्सर लोग टॉयलेट और बाथरूम को एक साथ बनवाने लगे हैं, इसलिए बाथरूम शब्द की जगह वॉशरूम का भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. हालांकि तकनीकी रूप से बाथरूम का मतलब मुख्य रूप से नहाने की जगह होती है. इसमें टॉयलेट की व्यवस्था नहीं होती है.

वॉशरूम का क्या मतलब है | Meaning of Washroom

वॉशरूम शब्द ज्यादातर पब्लिक प्लेसेस पर उपयोग किया जाता है. मॉल, ऑफिस, स्कूल, हवाई अड्डा जैसी जगहों पर वॉशरूम शब्द यूज किया जाता है. वॉशरूम में आमतौर पर टॉयलेट और हाथ धोने के लिए सिंक होता है, लेकिन नहाने की सुविधा नहीं होती है. वॉशरूम शब्द में Wash का मतलब हाथ-मुंह धोने या टॉयलेट इस्तेमाल करने से होता है. इसीलिए वॉशरूम को एक पब्लिक टॉयलेट के रूप में देखा जा सकता है.

दोनों में मुख्य अंतर क्या है | Difference Between Bathroom and Washroom

बाथरूम और वॉशरूम दोनों ही शब्द हाइजीन से जुड़ी जगहों के लिए हैं, लेकिन इनमें कुछ खास अंतर हैं. बाथरूम में नहाने की सुविधा होती है, जबकि वॉशरूम में नहीं होती है. बाथरूम एक घरेलू शब्द है, वॉशरूम ज्यादातर पब्लिक प्लेसेस के लिए यूज होता है. बाथरूम में शॉवर या बाथटब के साथ टॉयलेट भी हो सकता है, जबकि वॉशरूम में केवल टॉयलेट और सिंक होता है. बहुत से लोग इन दोनों शब्दों का इस्तेमाल एक-दूसरे के स्थान पर कर लेते हैं, लेकिन यह हमेशा सही नहीं होता है. अगर आप किसी होटल या सार्वजनिक जगह पर हैं, तो वॉशरूम कहना ज्यादा ठीक है. वहीं घर में स्थित नहाने और टॉयलेट की जगह के लिए बाथरूम कहना सही होता है. अमेरिका और कनाडा में वॉशरूम शब्द का प्रयोग ज्यादा होता है, जबकि ब्रिटेन में टॉयलेट और लू जैसे शब्द भी चलन में हैं.

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बाथरूम और वॉशरूम में क्या अतंर होता है? 99% लोग नहीं जानते होंगे ये बातें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bathroom-vs-washroom-what-is-the-real-difference-which-term-should-you-use-and-when-know-facts-ws-l-9577723.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version