Monday, September 29, 2025
26 C
Surat

Doctor Explain How to reduce Uric acid increase heart Attack | यूरिक एसिड बढ़ने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ेगा


Last Updated:

Uric acid increase risk of heart attack: एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि अगर यूरिक एसिड शरीर में बढ़ता है तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए यूरिक एसिड को कंट्रोल करना सबसे ज्यादा जरूरी है.

यूरिक एसिड का बढ़ेगा मीटर तो हार्ट अटैक का संकट गहराएगा, डॉक्टर से जानें कैसे.हार्ट अटैक का कारण यूरिक एसिड भी.
Uric acid inrease risk of heart attack : यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी ने अपने एक अध्ययन के आधार पर बताया है कि जिन लोगों में हाई यूरिक एसिड होता है उनमें हार्ट अटैक का खतरा बहुत ज्यादा होता है. यूरिक एसिड तब बनता है जब हमारे शरीर में प्रोटीन जाता है. प्रोटीन का अवशोषण होते समय इससे प्यूरिन निकलता है और यह प्यूरिन टूटकर यूरिक एसिड में बदल जाता है. यह मुख्य रूप से किडनी और आंतों के जरिए बाहर निकल जाता है. जब खून में यूरिक एसिड का स्तर महिलाओं में 6.0 mg/dL और पुरुषों में 7.0 mg/dL से ज्यादा हो जाता है, तो यह शरीर की रक्त वाहिकाओं की परत को नुकसान पहुंचा सकता है. इसकी वजह से ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस , सूजन और अंततः धमनियों में इसकी परतें जमने लती है जिससे कोरोनरी आर्टरी डिजीज की खतरा बढ़ जाता है.अध्ययन के मुताबिक हाई यूरिक एसिड, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसे अन्य जोखिम कारकों को और अधिक खतरनाक बना देता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है.

हाई यूरिक एसिड के लक्षण

अक्सर यूरिक एसिड का बढ़ना चुपचाप होता है लेकिन कुछ लोगों में ये लक्षण दिखाई भी देते हैं. इसका सबसे बड़ा लक्षण है गठिया यानी गाउट. इसमें अचानक तीव्र जोड़ों का दर्द होता है, खासकर पैर के बड़े अंगूठे में तो यह यूरिक एसिड के संकेत है. इसी तरह टखनों, घुटनों, कलाई और उंगलियों में दर्द भी हो सकता है. जोड़ों में सूजन, लालिमा, कोमलता और गरमी महसूस हो सकती है. खासकर सुबह के समय या लंबे समय तक निष्क्रिय रहने के बाद जोड़ों में अकड़न होने लगती है. यह परेशानी कई हफ्तों तक बनी रह सकती है. अगर बाजू या पीठ में तेज दर्द, पेशाब में खून आना, जी मिचलाना, बार‑बार पेशाब लगना या बदबूदार पेशाब आ रहा है तो इसका मतलब है कि यूरिक एसिड खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और इसमें किडनी में पथरी भी हो सकती है. इसके अलावा कभी-कभी ज्यादा दर्द हुए बिना जोड़ों में झनझनाहट होती है.

1 प्वाइंट यूरिक एसिड बढ़ने के खतरनाक संकेत

इटली में किए गए एक बड़े अध्ययन में 20,000 से अधिक मरीजों पर शोध किया गया. इसमें यह पाया गया कि खून में यूरिक एसिड की मात्रा जितनी अधिक होती है, हार्ट डिजीज और समय से पहले मौत का जोखिम उतना ही ज्यादा होता है. केवल 1 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर यूरिक एसिड बढ़ने पर भी हार्ट डिजीज से मौत का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए यूरिक एसिड की नियमित जांच और नियंत्रण जरूरी है ताकि लंबे समय तक हृदय और शरीर स्वस्थ रह सके.

हाई यूरिक एसिड से कैसे बचें

हाई यूरिक एसिड से बचाव के लिए जीवनशैली में बदलाव, सही खान‑पान और ज़रूरत पड़ने पर दवाओं का सहारा लेना आवश्यक है. उच्च प्यूरिन वाले भोजन जैसे रेड मीट, जानवरों के अंगों का मांस और समुद्री भोजन से परहेज करें. मीठे पेय और अधिक फ्रुक्टोज़ वाले खाद्य पदार्थ न लें. गुर्दों को सही ढंग से काम करने में सहायता के लिए पर्याप्त पानी पिएं. शराब का सेवन सीमित करें, विशेष रूप से बियर और कड़ी शराब से बचें. हेल्दी वजन बनाए रखें और नियमित शारीरिक गतिविधि करें. हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और गुर्दे की बीमारी जैसी स्थितियों को नियंत्रित रखें. परिवार में इतिहास होने पर या पहले से गठिया अथवा गुर्दे की पथरी होने पर यूरिक एसिड की नियमित जांच कराते रहें.

क्यों ज़रूरी है ध्यान रखना

हाई यूरिक एसिड केवल मेटाबोलिज्म संबंधी समस्या नहीं है बल्कि यह हार्ट अटैक और अन्य हार्ट डिजीज का बड़ा ख़तरा है. इसकी सुरुआती पहचान, जीवनशैली में सुधार और चिकित्सकीय देखभाल से खतरे को कम किया जा सकता है. इसी से हार्ट की सुरक्षा की जा सकती है. नियमित जांच और समय पर उपचार से उन जटिलताओं से बचा जा सकता है जो यूरिक एसिड के बढ़ने पर विकसित होती हैं. लंबे समय तक हार्ट और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हृदय‑अनुकूल जीवनशैली सबसे महत्वपूर्ण उपाय है.

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

यूरिक एसिड का बढ़ेगा मीटर तो हार्ट अटैक का संकट गहराएगा, डॉक्टर से जानें कैसे.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-uric-acid-increase-risk-of-heart-attack-knows-uric-acid-lowering-tips-reducing-heart-attack-risk-ws-ln-9585672.html

Hot this week

WHO की नई चेतावनी: भारत में बढ़ रही हैं ये नई बीमारियां,जानें इस बारें में!

कोरोना के बाद बढ़ी बीमारियांआपने नोटिस किया होगा...

Topics

WHO की नई चेतावनी: भारत में बढ़ रही हैं ये नई बीमारियां,जानें इस बारें में!

कोरोना के बाद बढ़ी बीमारियांआपने नोटिस किया होगा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img