Last Updated:
Uric acid increase risk of heart attack: एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि अगर यूरिक एसिड शरीर में बढ़ता है तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए यूरिक एसिड को कंट्रोल करना सबसे ज्यादा जरूरी है.

हाई यूरिक एसिड के लक्षण
1 प्वाइंट यूरिक एसिड बढ़ने के खतरनाक संकेत
हाई यूरिक एसिड से कैसे बचें
हाई यूरिक एसिड से बचाव के लिए जीवनशैली में बदलाव, सही खान‑पान और ज़रूरत पड़ने पर दवाओं का सहारा लेना आवश्यक है. उच्च प्यूरिन वाले भोजन जैसे रेड मीट, जानवरों के अंगों का मांस और समुद्री भोजन से परहेज करें. मीठे पेय और अधिक फ्रुक्टोज़ वाले खाद्य पदार्थ न लें. गुर्दों को सही ढंग से काम करने में सहायता के लिए पर्याप्त पानी पिएं. शराब का सेवन सीमित करें, विशेष रूप से बियर और कड़ी शराब से बचें. हेल्दी वजन बनाए रखें और नियमित शारीरिक गतिविधि करें. हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और गुर्दे की बीमारी जैसी स्थितियों को नियंत्रित रखें. परिवार में इतिहास होने पर या पहले से गठिया अथवा गुर्दे की पथरी होने पर यूरिक एसिड की नियमित जांच कराते रहें.
क्यों ज़रूरी है ध्यान रखना
हाई यूरिक एसिड केवल मेटाबोलिज्म संबंधी समस्या नहीं है बल्कि यह हार्ट अटैक और अन्य हार्ट डिजीज का बड़ा ख़तरा है. इसकी सुरुआती पहचान, जीवनशैली में सुधार और चिकित्सकीय देखभाल से खतरे को कम किया जा सकता है. इसी से हार्ट की सुरक्षा की जा सकती है. नियमित जांच और समय पर उपचार से उन जटिलताओं से बचा जा सकता है जो यूरिक एसिड के बढ़ने पर विकसित होती हैं. लंबे समय तक हार्ट और शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हृदय‑अनुकूल जीवनशैली सबसे महत्वपूर्ण उपाय है.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-uric-acid-increase-risk-of-heart-attack-knows-uric-acid-lowering-tips-reducing-heart-attack-risk-ws-ln-9585672.html