Last Updated:
Pollution Clinic In Delhi: डॉ.राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने दिल्ली में पहली बार प्रदूषण क्लिनिक शुरू की है. जहां सोमवार को सभी स्पेशलिस्ट एक ही ओपीडी में प्रदूषण से जुड़ी बीमारियों का इलाज करेंगे.
नई दिल्लीः दिल्ली के इतिहास में पहली बार एक सरकारी अस्पताल ने अपने यहां प्रदूषण क्लिनिक शुरू कर दी है. इस अस्पताल में एक ही छत के नीचे एक ही ओपीडी में प्रदूषण से होने वाली सभी बीमारियों और सभी समस्याओं का समाधान एक ही ओपीडी में हो जाएगा. सारे स्पेशलिस्ट यही बैठेंगे जो प्रदूषण से होने वाली एलर्जी से लेकर बीमारियों तक का इलाज इस एक ओपीडी में करेंगे. यहां पर सारी जांच और इलाज हो जाएगा और प्रदूषण से परेशान मरीजों को अलग-अलग ओपीडी में जाकर अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टर से नहीं मिलना पड़ेगा. यह अनोखी पहल की है दिल्ली के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने यहां पर प्रदूषण क्लिनिक शुरू हो चुकी है.
सारे स्पेशलिस्ट डॉक्टर एक ओपीडी में
अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर पुलिन गुप्ता ने बताया कि इस ओपीडी की शुरुआत प्रदूषण से परेशान मरीजों के लिए की गई है, क्योंकि जो मरीज प्रदूषण से परेशान होते हैं उनको आंखों में जलन या आंखों में एलर्जी होती है. त्वचा पर जलन समेत तमाम तरह की एलर्जी से परेशान होते हैं. इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत या दमा की शिकायत लेकर मरीज अलग-अलग ओपीडी में जाकर अलग-अलग डॉक्टर से मिलते हैं, जिसमें उनका काफी वक्त बर्बाद होता है, इसीलिए प्रदूषण क्लीनिक की शुरुआत कर दी गई है. जिसमें रेस्पिरेटरी स्पेशलिस्ट, स्किन स्पेशलिस्ट और आंख और कान के स्पेशलिस्ट भी बैठेंगे. जो प्रदूषण से होने वाली इन सभी दिक्कतों का समाधान करेंगे. मरीजों को जांच और इलाज एक ही ओपीडी में सारे स्पेशलिस्ट एक ही जगह पर दे देंगे. इससे मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और उन्हें तुरंत इलाज मिल जाएगा.
इस दिन चलेगी प्रदूषण ओपीडी
अस्पताल के प्रवक्ता डॉक्टर पुलिन गुप्ता ने बताया कि इस क्लिनिक को सिर्फ सोमवार के लिए रखा गया है. हफ्ते में एक दिन यह क्लीनिक चलेगी. इसी में जांच और इलाज होगा. मरीजों को हफ्ते भर के हिसाब से दवाई दी जाएगी. उनका इलाज किया जाएगा. उनको सलाह दी जाएगी. इस पूरी ओपीडी का समय सोमवार को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 4:00 तक रखा गया है. इस दिन इतने समय में आने वाले मरीजों को जांच और इलाज मिल जाएगा.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dr-ram-manohar-lohia-hospital-starts-pollution-clinic-local18-ws-l-9780098.html
