क्या है अर्ली-ऑनसेट अल्जाइमर?
hopkinsmedicine में छपी एक खबर के अनुसार, अल्ज़ाइमर रोग डिमेंशिया का सबसे सामान्य रूप है. यह आपकी स्मृति, सोचने की क्षमता और व्यवहार को प्रभावित करता है. कई बार ये इस लेवल तक बढ़ जाता है, जिसकी वजह से आपकी दैनिक गतिविधियां और रोजमर्रा के कार्य तक प्रभावित होने लगते हैं.
अर्ली-ऑनसेट अल्ज़ाइमर रोग के कारण, रिस्क फैक्टर
एक्सपर्ट के अनुसार, इस रोग के होने का पारिवारिक इतिहास ही एकमात्र ज्ञात जोखिम कारक है. स्पेसिफिक जीन म्यूटेशन, जेनेटिक्स, लाइफस्टाइल, डाउन सिंड्रोम, प्रोटीन बिल्डअप आदि के कारण हो सकता है. मूल रूप से, अल्ज़ाइमर की पहचान मस्तिष्क में एमिलॉइड और टाउ प्रोटीन के असामान्य निर्माण से होती है. ये प्रोटीन प्लाक और टैंगल्स बनाते हैं, जो मस्तिष्क कोशिकाओं या न्यूरॉन्स को नुकसान पहुंचाते हैं.
प्रारंभिक लक्षण इस प्रकार हैं:
एक ही बात और जानकारी को बार-बार पूछना.
तारीख, साल, समय आदि ध्यान न रख पाना.
दृष्टि-संबंधित समस्याएं.
कोई भी सामान को गुम कर देना.
काम और सामाजिक चीजों, परिस्थितियों से दूरी बना लेना.
गंभीर लक्षण इस प्रकार हैं:
समय, स्थान और जीवन की घटनाओं को लेकर गहरी उलझन.
बोलने, निगलने या चलने में कठिनाई.
अर्ली-ऑनसेट अल्ज़ाइमर का इलाज
अर्ली-ऑनसेट अल्ज़ाइमर रोग का फिलहाल कोई इलाज नहीं है, लेकिन मरीजों की मानसिक क्षमता बनाए रखने, व्यवहार को नियंत्रित करने और बीमारी को ज्यादा बढ़ने से रोकने के लिए कुछ दवाएं दी जाती हैं. आपको अगर ऊपर बताए गए कोई भी लक्षण नजर आएं तो बिल्कुल भी इग्नोर न करें.
इस तरह के अल्ज़ाइमर रोग का कोई इलाज नहीं है, लेकिन आप चाहते हैं कि आपको ये मानसिक रोग न हो तो आपअपनी फिजिकल और मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने के लिए निम्न बातों को जरूर फॉलो करें-
-हेल्दी डाइट लें. मेंटल हेल्थ को बूस्ट करने वाली चीजें खाएं.
-शराब का सेवन कम करें.
-तनाव, एंजायटी से परेशान हैं तो कुछ उन टेक्नीक को ट्राई करें जो मेंटल शांति प्रदान करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-early-onset-alzheimer-disease-which-saiyaara-film-aneet-padda-suffered-know-about-this-mental-problem-symptoms-causes-treatment-prevention-ws-kl-9642204.html