Fatty Liver Reason & Symptoms: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों एक बीमारी तेजी से अपने पैर पसार रही है. इस बीमारी का नाम है फैटी लिवर या लिवर सिरोसिस. सर गंगा राम अस्पताल (एसजीआरएच) में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और लीवर ट्रांसप्लांटेशन विभाग के कंसल्टेंट डॉ. उषास्त धीर ने इस बारे में बताया. डॉ. धीर ने बताया कि उनकी ओपीडी में पिछले कुछ वक्त से फैटी लीवर के मरीज ज्यादा बढ़ गए हैं.
इसकी बड़ी वजह यह है कि अब लोगों ने अपनी सेहत का ध्यान रखना बंद कर दिया है. सभी के पास गाड़ियां हैं. लोग गाड़ियों से ही आना-जाना पसंद करते हैं. घर बैठे लोग खाना मंगा रहे हैं और फास्ट फूड की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है. ऐसे में यह बीमारी आम हो गई है. लेकिन इस बीमारी को आम समझना लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है. इसलिए इसके प्रति जागरूकता बहुत जरूरी है.
दिल्ली का पार्टी कल्चर है बड़ी वजह
डॉ. धीर ने बताया कि यह बीमारी एक जीवन शैली या मेटाबॉलिज्म से जुड़ी बीमारी है. मधुमेह के रोगियों को यह बीमारी ज्यादा होती है, लेकिन अब बच्चों और महिलाओं में होने की सबसे बड़ी वजह यही है कि लोग एक्सरसाइज करना बंद कर चुके हैं. होटल में ज्यादा खाना खा रहे हैं. फास्ट फूड खा रहे हैं. कोल्ड ड्रिंक पी रहे हैं. दिल्ली के पार्टी कल्चर में शराब खूब पी जाती है. मोटापे पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. फिजिकल एक्सरसाइज एकदम बंद है. तनाव ज्यादा है. खाने का पीने का कोई वक्त तय नहीं है, इसलिए यह बीमारी तेजी से फैल रही है.
इसे भी पढ़ें – सेहत का खजाना का यह नन्हा-सा फल, कई बीमारियों को करता है छुमंतर, हजारों दवाओं के बराबर देता है फायदे!
फैटी लिवर को कैसे पहचानें?
1. थका हुआ या सामान्य रूप से अस्वस्थ महसूस करना
2. पेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में दर्द
3. पीली आंखें और त्वचा (पीलिया)
4. चोट-गहरे रंग का मूत्र
5. सूजा हुआ पेट-खून की उल्टी
6. खुजली वाली त्वचा
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 16:40 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-fatty-liver-symptoms-in-hindi-doctor-share-increasing-cases-reasons-local18-8813024.html