Home Lifestyle Health Gardening Tips: घर के गार्डन में लगा दें ये 5 फलदार पौधे,...

Gardening Tips: घर के गार्डन में लगा दें ये 5 फलदार पौधे, सेहत के लिए रहेंगे फायदेमंद, जानें तरीका – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Garden Farming Tips: बगीचे में फल लगाने के लिए मुसम्बी सबसे उपयुक्त है. मुसम्बी का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. अमरूद के पौधे को भी बगीचे में आसानी से कर सकते हैं. यह फल पाचन और पेट दोनों के लिए खास होता है. पेट के लिए रामबाण पपीते को महज तीन फीट जमीन पर लगा सकते हैं.  

अगर आप भी अपने घर के बगीचे में फल के पेड़ लगाना चाहते हैं तो ये पांच फल आपके लिए सबसे उपयुक्त है. इनको लगा लेने के बाद आपको फल खरीदने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. आसानी से बगीचे में ही फल मिल जाएगा और आप उसका लाभ ले सकते हैं.

बगीचे में फल लगाने के लिए मुसम्बी सबसे उपयुक्त है. मुसम्बी का जूस सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. बाजारों से खरीदकर जूस पीने के लिए लाते हैं, लेकिन घर पर लग जाने के बाद आपको आसानी से बगीचे से तोड़कर जूस निकलकर पी लेंगे. इसकी खेती के लिए कम जगह की आवश्यकता होती है.

अमरूद के पौधे को भी बगीचे में आसानी से कर सकते हैं. यह फल पाचन और पेट दोनों के लिए खास होता है. बगीचे में या घर के पास कम जगह में इसे आसानी से लगा सकते हैं. कम देखभाल और कम संसाधन में बेहतर पैदावार होता है.

पेट के लिए रामबाण पपीते को महज तीन फीट जमीन पर लगा सकते हैं. बगीचे में लगाने के लिए खास फलों में यह उपयुक्त माना गया है. पपीते को पका या कच्चा दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.

छोटे आम की कई वैराइटी होती है, जो बेहद कम जगह में आसानी से लगा सकते हैं. फलों का राजा आम वैसे भी सबकी पसंद है. बाजार से नकली आम की बजाय बगीचे का उगाया हुआ शुद्ध आम का आनंद उठाएंगे.

केला को भी बगीचे में लगाने के लिए उपयुक्त माना गया है. केले के लिए भी ज्यादा जमीन की आवश्यकता नहीं होती है. यह फल भी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है. आसानी से आप इसे बगीचे में लगा सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर के गार्डन में लगा दें ये 5 फलदार पौधे, सेहत के लिए रहेंगे फायदेमंद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/tips-and-tricks-plant-these-five-fruit-trees-in-home-garden-they-are-beneficial-for-health-local18-9628150.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version