Last Updated:
Hair Care Tips: प्याज का तेल सल्फर और एंटीबैक्टीरियल गुणों से बालों का झड़ना रोकता है, हेयर टेक्सचर सुधारता है और डैमेज्ड बालों को पोषण देता है. जानें कैसे बनेगा ये तेल…(रिपोर्ट: वंदना रेवांचल तिवारी)
लोग बालों के गिरने और टूटने से परेशान रहते हैं. तमाम दवाएं भी इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फायदा नहीं मिलता. ऐसे में प्याज बालों को झड़ने से रोकने में काम आ सकता है. प्याज के रस में सल्फर पाया जाता है, जो बालों को बढ़ने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
यह गंजेपन की समस्या से भी बचाता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है. प्याज से बालों को एंटीबैक्टीरियल गुण भी मिलते हैं और स्कैल्प इंफेक्शंस दूर रहते हैं. वहीं, इसके एंटी-ऑक्सीडेंट्स नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स का सफाया करते हैं.
प्याज के इस्तेमाल से बाल बढ़ते तो हैं ही, बालों का रूखापन कम होता है. हेयर टेक्सचर बेहतर होता है. डैमेज्ड बालों को पोषण मिलता है. बेजान बालों में जान आ जाती है. अगर सब्जी बनाने के लिए प्याज काटा है और बच गया है तो आप बचे प्याज से तेल बना सकते हैं.
प्याज का तेल बनाने के लिए छोटे टुकड़ों में कटा हुआ प्याज लें. इसके बाद किसी कढ़ाई में नारियल का तेल डाल लें. अगर आप 100 ग्राम प्याज ले रहे हैं तो तकरीबन 800 ग्राम तेल लें. नारियल के तेल के अलावा तिल के तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. इस तेल में प्याज को डालकर पकाएं.
जब प्याज अच्छी तरह से पककर काला हो जाए तो आंच बंद कर दें. बस, तैयार है प्याज का तेल. इस तेल को बालों पर हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है. प्याज के ज्यादा फायदे पाने के लिए प्याज के तेल को कुछ अलग तरह से तैयार किया जाता है.
औषधीय गुणों से भरपूर तेल बनाने के लिए 500 ग्राम नारियल का तेल, 2 प्याज, 10 से 15 मेथी के दाने, कलौजी और 15 से 20 करी पत्ते ले लें. इन सभी चीजों को तेल में डालकर पका लें.
अच्छी तरह तेल उबल जाए तो एक या दो दिन के लिए तेल को ऐसे ही ढककर रख दें फिर इसे छानकर अलग कांच की शीशी में निकाल लें और दो से तीन महीने आराम से अपने बालों में लगा सकती हैं. ध्यान रहे कि इस तेल को बनाने के लिए लोहे के बर्तन का इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा रहता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-onion-hair-oil-for-hair-growth-know-how-to-make-onion-oil-at-home-local18-9639626.html