Last Updated:
Clove Water Health Benefits: लौंग का पानी एक प्राकृतिक औषधि है. इसका सेवन करने से पाचन दुरुस्त होता है और इम्यूनिटी बूस्ट होती है. दर्द और सूजन कम करने में भी लौंग का पानी मदद करता है. इसके फायदे अनगिनत हैं.

लौंग का पानी पीने के 5 बड़े फायदे | Health Benefits of Clove Water
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के मुताबिक लौंग का पानी पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पेट की समस्याओं को कम करते हैं. रोज सुबह लौंग के पानी का सेवन करने से गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी परेशानियों में आराम मिलता है. यह पेट की नमी बनाए रखता है और खाने को अच्छी तरह पचाता है.
लौंग में विटामिन C और अन्य पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं. लौंग का पानी पीने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ती है और यह सर्दी, खांसी के अलावा वायरल संक्रमण से लड़ने में मदद करता है. खासतौर पर सर्दियों में इसका सेवन बेहद लाभकारी होता है. हर मौसम में इसका सेवन किया जा सकता है.
लौंग का पानी प्राकृतिक दर्द निवारक होता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करते हैं. अगर किसी को मांसपेशियों में दर्द या सिरदर्द की समस्या है, तो लौंग का पानी पीना राहत देता है और शरीर को आराम पहुंचाता है. इसके अलावा लौंग का पानी त्वचा की समस्याओं को भी कम करता है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के दाग-धब्बे कम करने और मुंहासों से बचाने में मदद करते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-amazing-benefits-of-clove-water-boost-immunity-and-digestion-laung-ka-pani-peene-ke-fayde-ws-el-9599184.html