Last Updated:
Health Tips: उत्तराखंड में बागेश्वर के पर्वतीय क्षेत्रों में कई औषधीय पौधे पाए जाते हैं. इन औषधीय पौधों में एक पौधा नागफनी का है. इसके इस्तेमाल से शरीर में अंदरूनी चोट को काफी राहत मिलती है. इसके साथ ही शरीर के…और पढ़ें
नागफनी का पौधा
हाइलाइट्स
- नागफनी के पत्ते अंदरूनी चोट के दर्द में राहत देते हैं.
- नागफनी के पत्ते सूजन कम करने में भी मददगार हैं.
- नागफनी का पेस्ट दर्द वाली जगह पर लगाना प्रभावी उपाय है.
बागेश्वर: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में कई ऐसे औषधीय पौधे पाए जाते हैं. जो न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी होते हैं, बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. इन्हीं पौधों में से एक नागफनी है. जिसे लोग अक्सर एक सामान्य पौधा मानते हैं. इसकी महत्ता को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन ये पौधा कई घरेलू नुस्खों में काम आता है. खासकर यदि आप अंदरूनी चोट के दर्द से परेशान हैं तो नागफनी के पत्तों का उपयोग आपके लिए लाभकारी हो सकता है.
औषधीय गुणों के लिए है मशहूर
बागेश्वर के स्थानीय जानकार किशन मलड़ा ने Bharat.one को बताया कि नागफनी के पत्ते अपने औषधीय गुणों के लिए प्रसिद्ध हैं. इसके पत्तों का इस्तेमाल दर्द निवारक के रूप में किया जाता है. यदि आप भी अंदरूनी चोट या किसी प्रकार के दर्द से परेशान हैं. लंबे समय से इलाज करवा रहे हैं. फिर भी आपको राहत नहीं मिल रही है, तो नागफनी के पत्ते आपकी मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपको नागफनी के ताजे और गद्दीदार पत्ते लेने होंगे.
अंदरूनी चोट के लिए रामबाण है ये पत्ता
इन पत्तों का अंदरूनी हिस्सा बहुत फायदेमंद होता है. नागफनी के पत्तों के अंदर के हिस्से का पेस्ट बनाकर उसे दर्द वाली जगह पर लगाना बेहद प्रभावी उपाय है. इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको नागफनी के पत्तों को अच्छे से मैश करना होगा. जब पत्तों का पेस्ट तैयार हो जाए, तो उसे सीधे उस स्थान पर लगाएं. जहां आपको दर्द हो रहा है. इसे एक हफ्ते तक नियमित रूप से लगाते रहें. धीरे-धीरे आपको दर्द में कमी महसूस होने लगेगी. आपके शरीर की अंदरूनी चोट भी ठीक होने लगेगी.
शरीर की सूजन को करता है कम
नागफनी के पत्ते का ये उपचार पूरी तरह से प्राकृतिक होता है. इसमें किसी प्रकार के रासायनिक तत्व का उपयोग नहीं किया जाता है. जो कि स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित होता है. इसके अलावा नागफनी के पत्तों में दर्द निवारक गुण होते हैं. जो शरीर की सूजन को भी कम करने में मदद करते हैं. इसलिए यह न केवल दर्द को कम करता है, बल्कि शरीर की त्वचा को भी आराम देता है.
यदि आप भी अंदरूनी चोट या किसी प्रकार के दर्द से परेशान हैं. आधुनिक उपचारों से राहत नहीं मिल रही है. तो नागफनी के पत्तों का यह तरीका अपनाकर देख सकते हैं. यह एक प्राकृतिक और असरदार उपाय है. जिसे बिना किसी साइड इफेक्ट के इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए अगर आप भी किसी घरेलू नुस्खे की तलाश में हैं. ऐसे में नागफनी के पत्तों का उपयोग जरूर करें और दर्द से राहत पाएं.
Bageshwar,Uttarakhand
March 14, 2025, 06:37 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-uttarakhand-bageshwar-hill-area-nagfani-plant-benefits-remedy-for-internal-injuries-pain-reliever-local18-9100161.html