Home Lifestyle Health Health Tips: दवाईयों का बाप है ये अनोखा शहद, हार्ट अटैक, गठिया,...

Health Tips: दवाईयों का बाप है ये अनोखा शहद, हार्ट अटैक, गठिया, दमा… जैसी बीमारियों को करता है ठीक, जानें कीमत – Jharkhand News

0


Last Updated:

Health Tips: पलामू के शिव कुमार पांडे ने आयुर्वेदिक लौंग का शहद तैयार किया है, जो हार्ट अटैक, गठिया और दमा जैसी बीमारियों में लाभकारी है. 90 ग्राम की कीमत 900 रुपए है.

पलामू: आज के समय में हर चीज में मिलावट आ गई है. बाजार में मिलने वाले वस्तुओं में भरोसा कर पाना मुश्किल है. वहीं, शहद भी अलग-अलग तरह के मिलते हैं, जो कि स्वाद में बेहद खास होते हैं. मगर सेहतमंद हो इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको ऐसे शहद के बारे में बताने जा रहे हैं. जो कि बेहद खास और सेहतमंद भी है, जिसे आयुर्वेद के जानकर ने तैयार किया है, जिसका एक बूंद आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

दरअसल, पलामू जिले के रहने वाले आयुर्वेद के जानकर शिव कुमार पांडे अक्सर आयुर्वेदिक वस्तुओं को तैयार करते है. वहीं, अबकी बार उन्होंने लौंग के शहद को तैयार किया हैं. शिव कुमार पांडे का दावा है कि यह शहद हार्ट अटैक की समस्या से बचाता है. इसमें आपको कई फायदे भी मिलते हैं.

ऐसे होता है तैयार

शिव कुमार पांडे ने Bharat.one को बताया कि ये लौंग का शहद है. जो कि गठिया, साइट्रिक और हार्ट अटैक की समस्या से निजाद दिलाता है. इसे तैयार करने में 3 महीने का लंबा समय लगता है, जिसमें लौंग और शहद से तैयार किया जाता है. यह आयुर्वेद की प्राचीन पद्धति सतसिद्ध पद्धति से तैयार किया जाता है.

इन बीमारियों के लिए लाभदायक

उन्होंने कहा कि इस शहद की खूबी है कि इसके एक बूंद के इस्तेमाल से माउथ फ्रेस हो जाता है. वहीं, खांसी जुकाम, दमा जैसी समस्या से निजाद दिलाता है. सबसे बड़ा गुण इसका है कि ये रक्त संचार को सुचारू करता है, जिससे कि कई बीमारी ठीक होते हैं. इसके इस्तेमाल करने से गठिया, साइट्रिका और लकवा जैसी बीमारी की संभावना भी कम होती है.

बाकी शहद से है अलग

उन्होंने बताया कि ये शहद बाजार में मिलने वाले शहद से पूर्णतया अलग है, जिसे कम मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है. यूं तो बाजार में मिलने वाले शहद को आप 2-3 चम्मच इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन इस शहद को एक चम्मच के एक चौथाई भाग का इस्तेमाल किया जाता है. जो कि एक दिन के लिए काफी है.

जानें शहद का रेट

उन्होंने कहा कि ये शहद बेहद खास है, जो कि बाजार में मिलने वाले शहद की तुलना में काफी महंगा है. ये शहद के 90 ग्राम की कीमत 900 रुपए है. इसे पाने के लिए आप 8789101495 पर संपर्क कर सकते है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दवाईयों का बाप है ये शहद, हार्ट अटैक, गठिया…जैसी बीमारियों को करता है ठीक


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-health-tips-palamu-shiv-kumar-pandey-reveals-health-benefits-of-clove-honey-local18-ws-kl-9583647.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version