Last Updated:
Symptoms Of Kidney Failure : बच्चों में किडनी से जुड़ी समस्याओं की शुरुआती पहचान करना बेहद जरूरी है. अगर आपके बच्चे में ये 5 लक्षण दिखाई दें जैसे सूजन, थकान, पेशाब में बदलाव, बार-बार पेशाब आना या ब्लड प्रेशर में असामान्यताएं तो इसे नजरअंदाज न करें, क्योंकि यह किडनी पर खतरे की ओर इशारा कर सकता है.
गाजियाबाद : बच्चों की सेहत माता-पिता के लिए सबसे बड़ी चिंता होती है. अक्सर बच्चे छोटी-छोटी बीमारियों जैसे सर्दी-खांसी या बुखार से परेशान रहते हैं लेकिन कई बार इन्हीं लक्षणों के पीछे बड़ी बीमारी छिपी हो सकती है. किडनी की बीमारी बच्चों में धीरे-धीरे बढ़ती है और शुरुआती संकेतों को पहचानना बेहद जरूरी है. डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय रहते इलाज शुरू कर दिया जाए तो बच्चे को गंभीर खतरे से बचाया जा सकता है. किडनी हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो खून को साफ करती है और शरीर से गंदगी व अतिरिक्त पानी बाहर निकालती है. जब किडनी सही से काम नहीं करती तो इसके कई संकेत बच्चे के शरीर में नजर आते हैं.
गाजियाबाद स्थित संतोष हॉस्पिटल की डॉ. उर्मिला ने बच्चों की सेहत को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि किडनी में सबसे ज्यादा यूरिन बनता है. अगर बच्चा कम यूरिन कर रहा है, यूरिन में खून आ रहा है, आंखों में सूजन है, शरीर में पानी भर रहा है, उल्टियां हो रही हैं, खाना कम खा रहा है या बेहोशी महसूस कर रहा है तो यह किडनी खराब होने के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे हालात में तुरंत डॉक्टर को दिखाना बेहद जरूरी है.
ये गलती पड़ सकती है भारी
डॉ. उर्मिला के अनुसार आमतौर पर कफ सिरप सीधे किडनी पर असर नहीं करता लेकिन अगर बच्चे को ज्यादा मात्रा में दे दिया जाए या वह खुद से ले ले तो किडनी को नुकसान हो सकता है. इसलिए बच्चों को खांसी होने पर कफ सिरप केवल डॉक्टर की सलाह से और तय मात्रा में ही दें. खुद से दवा देना या सिर्फ केमिस्ट की राय लेना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि खांसी में बच्चों को शहद, इलायची-चीनी का पानी, विक्स या स्ट्रैपशिल्स जैसे घरेलू उपाय दिए जा सकते हैं. लेकिन अगर बच्चा लगातार उल्टियां कर रहा हो ज्यादा सो रहा हो या उठ नहीं पा रहा हो तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें
मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-symptoms-of-kidney-failure-in-children-know-from-dr-urmila-effect-of-cough-syrup-local18-9693686.html