Home Lifestyle Health IPL नहीं अब देखो IHL, क्रिकेट खेलेंगी 6 राज्यों की टीम, चेतेश्वर...

IPL नहीं अब देखो IHL, क्रिकेट खेलेंगी 6 राज्यों की टीम, चेतेश्वर पुजारा बोले- दूसरी सबसे बड़ी लीग! ihl after ipl t20 tournament for doctor cheteshwar pujara praises

0


Indian Healthcare league in India: इंडियन प्रीमियर लीग के टूर्नामेंट तो आपने बहुत देखे होंगे, अब देश में इंडियन हेल्थकेयर लीग शुरू होने जा रही है. इसमें देश के राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाली 6 राज्यों की टीमें टी-20 क्रिकेट खेलेंगी. इस लीग में क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर नहीं खेलेंगे, बल्कि पहले से ही डॉक्टरी के पेशे में मरीजों की सेवा कर नाम कमा रहे डॉक्टर्स बल्ले और गेंद से कमाल दिखाएंगे. सबसे खास बात है कि यह लीग कैंसर जैसी भयानक बीमारी के प्रति आम जनमानस को जागरुक करने के लक्ष्य को लेकर शुरू की जा रही है.

व्हाइटकोट स्पोर्ट्स की ओर से इंडियन हेल्थकेयर लीग के शुभारंभ में पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि यह लीग भारत की दूसरी सबसे बड़ी लीग बन सकती है जो डॉक्टरों और समाज दोनों को ही प्रेरित करेगी. इतना ही नहीं यह अपनी तरह का पहला स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जो क्रिकेट, सामाजिक कार्यों और डॉक्टरों के मानसिक स्वास्थ्य को जोड़ेगा और बढ़ावा देगा. यह ने केवल डॉक्टरों को बल्कि पूरे समाज को फिटनेस, निवारक स्वास्थ्य और खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी.

जिस हवा में सांस लेने को समझते हैं आजादी, वही 1000 दिन घटा रही आपकी उम्र

व्हाइटकोट स्पोर्ट्स के सीएमडी डॉ. राहुल मंगल ने कहा कि कैंसर जागरुकता मिशन को लेकर शुरू की जा रही यह लीग एक स्वास्थ्य पहल से कहीं बढ़कर एक शक्तिशाली आंदोलन के रूप में स्थापित होगी. इसका एक उद्धेध्य देश में कैंसर बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाना है और दूसरा उद्धेश्य स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर करना है. हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स समाज की रीढ़ हैं, फिर भी व्यस्त दिनचर्या, लंबे समय तक काम करने और तनावपूर्ण वातावरण के कारण उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अक्सर पीछे छूट जाता है. ऐसे में इंडियन हेल्थकेयर लीग इस कमी को पूरा करेगी.

ये होंगी टीमें…

. दिल्ली अवतार्स
. गुजरात लायनहार्ट्स
. राजस्थान लेक-सिटी वॉरियर्स
. महाराष्ट्र मेड टाइटन्स
. हरियाणा जुगर्नॉट्स
. उत्तर प्रदेश सुपर किंग्स

देश के जाने-माने डॉक्टर्स खेलेंगे क्र‍िकेट 
. डॉ. जीके रथ, पूर्व निदेशक, एनसीआई झज्जर, पूर्व चीफ़ BRAIRCH एम्स दिल्ली और पूर्व विभागाध्यक्ष, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, एम्स दिल्ली
. डॉ. बलराम भार्गव – पूर्व महानिदेशक, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR), पूर्व विभागाध्यक्ष, कार्डियोलॉजी विभाग, एम्स
. डॉ. अनिल जैन – पूर्व राज्यसभा सदस्य, अध्यक्ष, अखिल भारतीय टेनिस संघ, लेप्रोस्कोपिक सर्जन, अपोलो अस्पताल दिल्ली
. डॉ. कौशल वर्मा – डीन अकादमिक, एम्स दिल्ली
. डॉ. हरित चतुर्वेदी – चेयरमैन, ऑन्कोलॉजी, मैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर
. डॉ. गौरव अग्रवाल – एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, जोनल हेड, मैक्स अस्पताल (वैशाली और लखनऊ)
. पी. एन. अरोड़ा – मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन, यशोदा मेडिसिटी, गाजियाबाद
. एडवोकेट अमित शर्मा – चेयरमैन, निवोक सुपरस्पेशलिटी अस्पताल

वहीं आईएचएल के सीईओ निशांत मेहता ने कहा कि डॉक्टर अपना जीवन दूसरों की देखभाल में बिता देते हैं, लेकिन खुद की देखभाल के लिए शायद ही कभी समय निकाल पाते हैं. आईएचएल के साथ, हम डॉक्टरों को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करने में मदद कर रहे हैं और कैंसर जागरूकता के लिए एक मंच दे रहे हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/cricket/cricket-tournament-indian-healthcare-leagues-to-be-be-start-for-cancer-awareness-in-india-for-doctors-mental-health-cheteshwar-pujara-hopes-ihl-biggest-league-after-ipl-ws-l-9598665.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version