खुजली के घरेलू इलाज (Home remedies to soothe itchy skin fast)
-कई बार बरसाती कीड़े-मकोड़े, मच्छर आदि काटने से भी खुजली और लाल चकत्ते स्किन पर हो जाती है. ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपको जब भी खुजली हो तो आप त्वचा पर कुछ देर बर्फ लगाएं या फिर ठंडे पानी में कपड़े को भिगोकर इसे खुजली वाली जगह पर रखें. आराम मिलेगा.
-त्वचा की खुजली को एलोवेरा जेल से भी आप कम कर सकते हैं. एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीवायरल गुण, एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो स्किन एलर्जी, इचिंग, रेडनेस आदि समस्याओं को कम कर सकता है. आप खुजली वाली जगह पर एलोवेरा जेल लगाएं और उसे हल्के हाथों से रगड़ें. इससे जलन शांत होगी. खुजली से भी छुटकारा पा सकते हैं.
– यदि आपको खुजली, रैशेज, दाने हो गए हैं तो आप सेब का सिरका भी लगा सकते हैं. पानी में आप थोड़ा सा सेब का सिरका डालें. इस पानी में कॉटन डुबाकर इसे स्किन पर लगाएं. कुछ देर ऐसे ही रहने दें.
– नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें. इस पानी से स्नान करें या त्वचा को साफ करें. नीम में एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो खुजली, रैशेज आदि समस्याओं में आराम पहुंचाते हैं. आप नीम की पत्तियों से तैयार पेस्ट भी लगा सकते हैं.
– आप अपनी स्किन की साफ-सफाई का ध्यान रखें. कई बार पसीने वाले कपड़े ही बार-बार पहनने से स्किन एलर्जी, स्किन डिजीज हो सकती है. खुजली की समस्या होने लगती है. ऐसे में जितना हो सके खुद के शरीर को साफ रखें. साफ कपड़े, साफ टॉवल आदि का यूज करें. अपनी स्किन को सूखा रखें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-khujli-ka-gharelu-upay-10-home-remedies-to-get-rid-of-itching-problem-from-skin-in-hindi-9649218.html