Home Lifestyle Health Koderma Top 5 Children Doctor: कोडरमा के ये हैं टॉप 5 बच्चों...

Koderma Top 5 Children Doctor: कोडरमा के ये हैं टॉप 5 बच्चों के डाक्टर, यहां दिन भर लगी रहती है भीड़, जानें लोकेशन

0


Last Updated:

Koderma Top 5 Child Specialist: झारखंड के कोडरमा जिले में बच्चों के इलाज के लिए 5 डाक्टर बहुत ही मशहूर है. यहां बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टर नरेश कुमार पंडित, डॉ. विकास चंद्रा, डॉ. अजय कुमार सेठ, डॉक्टर नीरज चंद्रा और डॉ. तरुण कुमार प्रसिद्ध हैं.

कोडरमा जिले में जब भी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर की बात सामने आती है, तो सबसे पहले लोगों के जुबान पर डॉक्टर नरेश कुमार पंडित का नाम आता है. शहर के गौशाला रोड में इनका जिले का सबसे बड़ा बच्चों का अस्पताल है, जिसका नाम महावीर चिल्ड्रन हॉस्पिटल है. यंहा मरीज से ₹500 शुल्क लिए जाते हैं. प्रतिदिन कोडरमा के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग, नवादा, गया, धनबाद से काफी संख्या में मरीज जहां इलाज के लिए पहुंचते हैं.

शहर के पानी टंकी के समीप चंद्रा क्लिनिक में डॉ. विकास चंद्रा के द्वारा छोटे बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. यहां मरीज शुल्क ₹400 लिया जाता है. प्रतिदिन डॉक्टर यहां दिन के 11:00 बजे से देर शाम तक मरीज के इलाज में जुटे रहते हैं. क्लीनिक में आवश्यकता अनुसार बच्चे को भर्ती करने की भी सुविधा है. यहां जिले के विभिन्न इलाके से लोग अपने बच्चों को लेकर इलाज के लिए पहुंचते हैं.

डॉक्टर गली में स्थित डॉ. अजय कुमार सेठ के द्वारा प्रति मरीज 500 रुपये शुल्क लिया जाता है. यहां बच्चों को प्रतिदिन टीकाकरण की भी सुविधा उपलब्ध है. दूर दराज के मरीज यहां मोबाइल संख्या 8340462465 पर संपर्क कर मरीज दिखाने के लिए नंबर लगा सकते हैं. जिले के पुराने चिकित्सक होने की वजह से यहां ग्रामीण क्षेत्र से भी काफी संख्या में लोग अपने बच्चों के इलाज के लिए पहुंचते हैं.

डॉक्टर गली के शंघई मेडिकल हॉल में नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज चंद्रा जिन्होंने नासिक से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है. यहां बच्चों को टीकाकरण की सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध है. इनका प्रति मरीज शुल्क 500 रुपये है. शहर के विभिन्न इलाके से लोग अपने बच्चों के इलाज के लिए यहां पहुंचते हैं.

डॉ. तरुण कुमार शहर के अड्डी बांग्ला रोड स्थित सिटी फार्मा में मरीज का इलाज करते हैं. इनका मरीज शुल्क ₹500 है. इनके द्वारा सदर अस्पताल हजारीबाग और सदर अस्पताल कोडरमा में भी चाइल्ड स्पेशलिस्ट चिकित्सक के रूप में सेवाएं दी जा चुकी है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कोडरमा के ये हैं टॉप 5 बच्चों के डाक्टर, यहां दिन भर लगी रहती है भीड़


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-top-5-coderma-children-specialist-doctors-services-and-fees-revealed-health-news-local18-ws-l-9644309.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version