Home Lifestyle Health Lips Care Tips: सर्दियों में नर्म और गुलाबी होंठों के लिए देशी...

Lips Care Tips: सर्दियों में नर्म और गुलाबी होंठों के लिए देशी घी का अचूक नुस्खा, जानें कैसे करना है इस्तेमाल?

0



बागेश्वर. उत्तराखंड के बागेश्वर जैसे कई पहाड़ी इलाकों में आज भी कई घरेलू नुस्खे आजमाए जाते हैं और ये वास्तव में कारगर भी साबित होते हैं. इन्हीं में से एक घरेलू नुस्खा होंठों पर देशी घी लगाने का है. इसे होंठों पर लगाने के अनेकों फायदे होते हैं. पहाड़ के लोग इसे सर्दियों के मौसम में अधिक इस्तेमाल करते हैं. Bharat.one से बातचीत करते हुए स्थानीय महिला और घरेलू नुस्खों की जानकार किरन पांडे बताती हैं कि देशी घी में कई प्राकृतिक पोषक तत्व पाएं जाते हैं, जिस कारण यह होंठों को मुलायम बनाने, चमकदार रखने, कालापन कम करने, गुलाबीपन लाने, फटने से बचाने, नमी बनाए रखने, जलन को शांत करने और होठों को स्वस्थ रखने में मददगार होता है.

उन्होंने कहा कि देशी घी में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो होंठों की देखभाल में मददगार होते हैं. सर्दियों में होंठों की त्वचा अक्सर सूख जाती है. देशी घी एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है और होंठों को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखता है. घी में मौजूद फैटी एसिड होंठों का कालापन कम करने में सहायक होता है. नियमित यूज से होंठों में गुलाबीपन आने लगता है. घी होंठों की त्वचा की गहराई में जाकर उन्हें मुलायम और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. अगर होंठों में जलन हो रही हो, तो घी लगाएं, यह तुरंत राहत देगा.

देशी घी से मालिश करने का तरीका
देशी घी से होंठों की मालिश करने का सही तरीका अपनाएं ताकि इसका अच्छा रिजल्ट मिल सके. एक चम्मच देशी घी में एक चुटकी हल्दी मिलाएं. इस मिश्रण को होंठों पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें. इसे रातभर होंठों पर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें. दिन में जब भी होंठ सूखे लगें, तो थोड़ा सा घी लगाकर हल्के हाथ से रगड़ लें. यह लिप बाम की तरह काम करेगा और होंठों को फटने से बचाएगा.

सर्दियों में देशी घी क्यों जरूरी?
सर्दियों में वातावरण में नमी की कमी हो जाती है, जिससे त्वचा और होंठ रूखे हो जाते हैं. बाजार में उपलब्ध कई उत्पादों में रसायन होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं लेकिन देशी घी प्राकृतिक और रसायन मुक्त होता है. यह होंठों को प्राकृतिक पोषण और नमी देता है. रात में देशी घी का यूज ज्यादा लाभकारी होता है. इसे हल्दी, चीनी और गुलाब जल के साथ मिलाकर भी यूज कर सकते हैं. देशी घी का यह सरल नुस्खा अपनाकर आप सर्दियों में अपने होंठों को खूबसूरत और स्वस्थ बना सकते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-desi-ghee-is-a-panacea-for-pink-and-soft-lips-local18-8868799.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version