Home Lifestyle Health Mahua Health Benefits: कैल्शियम-विटामिन की दुकान है ये जंगली पेड़, सूखी खांसी...

Mahua Health Benefits: कैल्शियम-विटामिन की दुकान है ये जंगली पेड़, सूखी खांसी से दिलाए छुटकारा, नसों की कमजोरी भी होगी दूर!

0


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Mahua Health Benefits: जिस जंगली पेड़ के फायदे हम आपको बता रहे हैं, वो है महुआ. शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने के साथ सेहत के लिए भी यह बहुत फायदेमंद होता है.

X

गजब का होता है महुआ का फायदा, आप भी होंगे हैरान

हाइलाइट्स

  • महुआ के पेड़ में औषधीय गुण होते हैं.
  • महुआ नसों की कमजोरी और सूखी खांसी में फायदेमंद है.
  • महुआ के फूल हाइपरटेंशन और मिर्गी में लाभकारी हैं.

Mahua Health Benefits: देशी शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला महुआ कमाल का होता है. इस पेड़ के सभी हिस्सों में इतने औषधीय गुण हैं जिन्हें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. इसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से जाना जाता है. भारत के कई राज्यों में देशी शराब बनाने में इसका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है. फैट, विटामिन-सी, प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, कार्बोहाइड्रेट से भरपूर महुआ जंगली पेड़ है.

शराब के अलावा इसके पेड़ की पत्त‍ियां, बीज और छाल कई बीमार‍ियों में बहुत उपयोगी है.

महुआ के फायदे कर देंगे हैरान
महुआ के फल से तेल भी निकाला जाता है. यह तेल ग्रामीण इलाकों में खाने में इस्तेमाल क‍िया जाता है. साथ ही इसे शरीर पर लगाने के भी बहुत सारे फायदे हैं. यह स्किन में मॉइश्चर को बनाए रखता है. महुआ की पत्तियों में पाया जाने वाला मेथेनॉल मिर्गी की बीमारी पर अच्छा काम करता है. एक्जिमा एक आम समस्या है, ज‍िसके चपेट में ज्यादातर लोग कभी-न-कभी आ ही जाते हैं. इससे छुटकारा पाने के ल‍िए महुआ की पत्त‍ियों पर तिल के तेल को लेप की तरह लगाकर गर्म करें और संक्रमित जगह पर लगाएं.

महुआ का रस कैसे इस्तेमाल करें
इस संबंध में डॉक्टर जितेंद्र पाल त्रिपाठी ने बताया कि महुआ के फूल काफी पौष्टिक होते हैं और सामान्य टॉनिक के रूप में लिए जा सकते हैं. इसके ल‍िए सूखे फूल के पाउडर को घी और शहद के साथ खाया जाता है. सिरदर्द, आंखों की जलन जैसी समस्याओं से छुटकारा पाने के ल‍िए महुआ के फूलों के ताजे रस को नाक में डालने से फायदा मिलता है.

इसे भी पढ़ें – इस गाय का घी है सबसे ज्यादा शुद्ध…सेहत-त्वचा के लिए नहीं दवा से कम, जानें कितनी है कीमत

नसों की कमजोरी हो जाएगी दूर
नसों की कमजोरी और न्यूरो मस्कुलर सिस्टम की बीमारियों में भी महुआ काफी फायदेमंद है. इसके ल‍िए महुआ के सूखे फूलों को दूध में उबाल लें. फिर एक बार में 30 से 50 मिली का सेवन करें. हाइपरटेंशन, हिचकी और सूखी खांसी के इलाज के लिए महुआ के फूलों का ताजा रस काफी कारगर है. महुआ पुरुषों से संबंधित समस्याओं के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. जिन पुरुषों को कम स्पर्म काउंट या शीघ्रपतन की शिकायत हो, उन्हें उबले हुए दूध में महुआ के फूलों के शक्करपारे बनाकर खाने की सलाह दी जाती है.

homelifestyle

कैल्शियम-विटामिन की दुकान है ये जंगली पेड़, सूखी खांसी से दिलाए छुटकारा!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-mahua-flower-health-benefits-in-hindi-cure-cough-headache-eyes-problems-local18-8996124.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version