Last Updated:
जयपुर. त्योहारों का मौसम करीब आते ही हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा चमकता और तरोताजा दिखे. दिवाली और करवा चौथ जैसे खास अवसरों पर सजने-संवरने का उत्साह तो रहता ही है, लेकिन डार्क सर्कल्स (काले घेरे) अक्सर पूरे लुक को फीका कर देते हैं. अगर आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स या पार्लर ट्रीटमेंट से बचना चाहती हैं, तो राहत की बात ये है कि इस समस्या का समाधान आपके किचन में ही छिपा है. आपके घर में मौजूद कुछ सामान्य चीज़ें ही डार्क सर्कल्स को हटाकर आपकी त्वचा को नेचुरल ग्लो दे सकती हैं.
दिवाली और करवा चौथ जैसे त्यौहारों में हर कोई चाहता है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे. लेकिन लगातार थकान, नींद की कमी और अनियमित खान-पान के कारण आँखों के नीचे बनने वाले काले घेरे (Dark Circles) चेहरे की रौनक फीकी कर देते हैं. अगर आप भी इन काले घेरों से परेशान हैं, तो अब चिंता की कोई जरूरत नहीं कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप अपनी आँखों की थकान मिटाकर फिर से नेचुरल ग्लो पा सकते हैं.
किचन में मौजूद कुछ प्राकृतिक चीज़ें आपकी आँखों के नीचे के काले घेरे दूर करने में कारगर साबित हो सकती हैं. इनमें सबसे प्रभावी और आसान उपाय है कच्चे आलू का रस. कच्चे आलू में मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट और एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा की कोमलता बनाए रखते हैं और डार्क सर्कल्स को धीरे-धीरे हल्का करने में मदद करते हैं.
इस उपाय के लिए सबसे पहले एक ताज़ा कच्चा आलू लें और उसका रस निकालें. इसके बाद एक साफ कॉटन या मुलायम कपड़े की मदद से इस रस को आँखों के नीचे लगाएँ. इसे लगभग 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें. फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें. नियमित रूप से ऐसा करने से धीरे-धीरे काले घेरे कम होने लगते हैं और त्वचा में प्राकृतिक निखार आता है.
लगातार 2 से 3 हफ्तों तक इस उपाय को अपनाने से आँखों के नीचे की त्वचा में स्पष्ट फर्क नजर आने लगता है. काले घेरे धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगते हैं और त्वचा पहले से ज्यादा ताज़ा और निखरी हुई दिखने लगती है.
ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ. रीना जैन के अनुसार, कच्चे आलू का रस एक प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय है, जिसे घर पर आसानी से अपनाया जा सकता है. यह न केवल आँखों के नीचे के काले घेरों को कम करता है, बल्कि आँखों के आसपास की सूखी और थकी हुई त्वचा को भी पोषण प्रदान करता है और उसे ताज़ा बनाता है.
इस उपाय को अपनाते समय पर्याप्त नींद, भरपूर पानी पीना और संतुलित आहार लेना भी बेहद जरूरी है. ये आदतें आपकी त्वचा को अंदर से स्वस्थ बनाए रखती हैं और आँखों के नीचे काले घेरे बनने से रोकती हैं.
त्योहारों के सीजन में इस आसान और प्राकृतिक उपाय को अपनाकर आप अपनी त्वचा की प्राकृतिक चमक बनाए रख सकते हैं. इस दिवाली या करवा चौथ तक काले घेरों की चिंता छोड़ें और घर बैठे अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाएँ.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/tips-and-tricks-karva-chauth-natural-glow-home-remedy-dark-circles-festive-season-local18-9699035.html