Home Lifestyle Health New Hospital: 20 किलोमीटर तक नहीं था कोई अस्पताल, अब पूरी हुई...

New Hospital: 20 किलोमीटर तक नहीं था कोई अस्पताल, अब पूरी हुई मांग, आयुर्वेदिक अस्पताल खुलने से लोगों को मिलेगी राहत

0


Last Updated:

New Hospital: बिहार सरकार आयुर्वेद को पुनर्जीवित कर रही है. नवगछिया में आयुर्वेदिक अस्पताल जल्द शुरू होगा. जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि मेन पॉवर मिलते ही अस्पताल चालू हो जाएगा.

X

आयुर्वेद अस्पताल

हाइलाइट्स

  • नवगछिया में जल्द शुरू होगा आयुर्वेदिक अस्पताल
  • 20 किलोमीटर तक नहीं था कोई सरकारी अस्पताल
  • आयुर्वेदिक अस्पताल से लोगों को मिलेगी काफी राहत

 भागलपुर. भारत में चिकित्सा के क्षेत्र में सबसे पुरानी पद्धति आयुर्वेद है, जिससे पहले उपचार किया जाता था। धीरे-धीरे यहां आयुर्वेद चिकित्सा कम होने लगी, लेकिन अब बिहार सरकार इसे फिर से जीवंत कर रही है. यह एक ऐसी पद्धति है जिसमें साइड इफेक्ट का कोई खतरा नहीं होता और यह किसी भी रोग को जड़ से खत्म कर सकती है.

नवगछिया में जल्द शुरू होगा आयुर्वेदिक अस्पताल
भागलपुर में पहले दो जगहों पर आयुर्वेदिक चिकित्सा होती थी, लेकिन ये अस्पताल जीर्ण-शीर्ण अवस्था में चले गए थे. नाथनगर आयुर्वेदिक अस्पताल को दुरुस्त कर दिया गया है और वहां उपचार भी शुरू हो गया है. यहां दूर-दूर से लोग इलाज कराने आते हैं. लेकिन नवगछिया स्थित खगड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल की स्थिति बदहाल थी. अब इसे भी ठीक कर लिया गया है.

कई वर्षों से थी नवगछिया के लोगों की मांग
नवगछिया के लोगों की मांग कई वर्षों से थी और यह हर साल चुनावी मुद्दा बनता था. अब यह मांग जल्द पूरी होने वाली है. जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने बताया कि हमलोग अब सिर्फ मेन पॉवर का इंतजार कर रहे हैं. मिलते ही इसे शुरू कर दिया जाएगा. इससे नवगछिया ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी काफी फायदा होगा. नाथनगर में अभी काफी दूर-दूर से लोग उपचार के लिए आते हैं.

20 किलोमीटर तक कोई अस्पताल नहीं
भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक कोई सरकारी अस्पताल नहीं है. यह क्षेत्र एक्सीडेंट जोन भी है, ऐसे में अगर इस अस्पताल की सुविधा शुरू हो जाती है तो कम से कम प्राथमिक उपचार तो हो ही जाएगा. यह अस्पताल काफी कारगर साबित होगा. अब लोग आयुष चिकित्सा की तरफ अधिक ध्यान दे रहे हैं क्योंकि यह पुरानी और कारगर चिकित्सा है. लोगों को घर में भी आवश्यक सामग्री आसानी से मिल जाती है.

homelifestyle

वर्षों की मांग होगी पूरी, भागलपुर में खुलेगा नया आयुर्वेदिक अस्पताल


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-districts-ayurvedic-hospital-will-start-functioning-soon-in-bhagalpur-years-long-demand-get-fulfilled-local18-ws-b-9147497.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version