कीवी या पपीता कौन बेहतर?
टीओआई में छपी एक खबर के अनुसार, कीवी में विटामिन सी, के, फोलेट, एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं. ये इम्यूनिटी को मजबूत करने के साथ ही प्लेटलेट लेवल को भी बढ़ाते हैं. वहीं, पपीता खासकर, इसकी पत्तियों से बना जूस तेजी से प्लेटलेट्स लेवल को बढ़ाता है. ये शरीर में जाकर प्लेटलेट्स के प्रोडक्शन के लिए जिम्मेदार जींस को स्टिम्यूलेट करता है.
कीवी और पपीते में पोषक तत्व
-ये दोनों ही फल पाचन तंत्र, स्किन, बाल, हार्ट की सेहत के लिए भी बेस्ट होते हैं. ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से होने वाले डैमेज से शरीर को बचाते हैं. शरीर के नेचुरल डिटॉक्सिफिकेशन प्रॉसेस में मदद करते हैं.
पपीता में पोषक तत्व, फायदे
पपीता विटामिन ए, सी, ई, पपेप एंजाइम्स, फोलेट से भरपूर होता है, जो न सिर्फ इम्यूनिटी को मजबूत करता है, बल्कि डेंगू में इसका रस पीने से प्लेटलेट भी बढ़ता है. पपेन पाचन तंत्र को हेल्दी रखता है. न्यूट्रिएंट्स को सही से एब्जॉर्ब करने में मदद करता है.
किस तरह से करें इनका सेवन
-आप पका हुआ पपीता हर दिन खा सकते हैं. इससे पाचन शक्ति स्ट्रॉन्ग होती है. कब्ज दूर होता है. आप इसे काटकर खा सकते हैं. पपीते की पत्तियों से तैयार जूस दिन भर में दो बड़े चम्मच दो बार पी सकते हैं. आप डोज को लेकर एक्सपर्ट की राय भी ले सकते हैं.
दोनों में कौन है बेहतर?
पपीता-वहीं, पपीता खाने से या इसकी पत्तियों से तैयार जूस पीने से बेहद तेजी से प्लेटलेट्स काउंट बढ़ता है. वायरल इंफेक्शन होने पर पपीते की पत्तियों से बने जूस पीने की सलाह एक्सपर्ट भी देते हैं. स्टडी के अनुसार, अन्य फलों की तुलना में पपीते की पत्तियों का रस पीने से काफी तेजी से प्लेटलेट्स का निर्माण होता है. ऐसे में खासकर पपीते के पत्तों का जूस आप वायरल इफंक्शन, डेंगू आदि में जरूर पिएं.
ऐसे में ये दोनों ही फल आप खाएं. दोनों के अलग फायदे हैं. दोनों में ढेरों पोषक तत्व है. जहां तक प्लेटलेट्स बढ़ाने की बात है तो कीवी की तुलना में पपीते के पत्ते का रस अधिक शक्तिशाली है और जल्दी ठीक होने में भी मदद करता है. वहीं, इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए कीवी बेस्ट है. हालांकि, आप कीवी या पपीता जो भी खाएं, एक्सपर्ट की राय लेने के बाद ही खाएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kiwi-or-papaya-in-viral-infection-dengue-which-one-increases-platelet-count-faster-best-for-strengthening-immunity-in-hindi-ws-l-9570533.html