रोटी
रोटी के फायदे (Roti ke fayde)
-रोटी में फाइबर अधिक होता है. फाइबर पेट को देर तक भरा रखता है, जिससे आप कम खाते हैं. आपको भूख कम लगती है. इस तरह से चावल के मुकाबले रोटी के सेवन से वजन को कंट्रोल किया जा सकता है.
कब नहीं खानी चाहिए रोटी?
यदि आपको कब्ज या फिर पाचन संबंधित समस्याएं हैं तो रोटी के सेवन से पेट हेवी महसूस हो सकता है. ऐसी स्थिति में जब आप रात में रोटी खाकर सोते हैं, तो इसे पचने में अधिक समय लग सकता है.
चावल,विशेष रूप से सादा चावल या खिचड़ी, स्टार्च से भरपूर होते हैं और जल्दी पच जाते हैं. यह रात के खाने के लिए हल्का और आरामदायक विकल्प माना जाता है.
चावल खाने के फायदे (Chawal ke fayde)
-कुछ लोगों को लगता है कि रात में चावल खाकर सोने से नींद नहीं आती है. पेट भारी लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है. चावल में मौजूद कार्बोहाइड्रेट सेरोटोनिन और मेलाटोनिन बढ़ाते हैं, जो अच्छी नींद में मदद करते हैं.
कब न खाएं चावल?
जो लोग वज़न कम करना चाहते हैं,उन्हें सफेद चावल सीमित मात्रा में खाना चाहिए. डायबिटीज़ से पीड़ित लोगों को भी चावल का सेवन कम ही करना चाहिए वरना शुगर लेवल तेजी से हाई हो सकता है.
रोटी और चावल दोनों ही रात के खाने के लिए अलग-अलग फायदे प्रदान करते हैं.रोटी वज़न नियंत्रित करने और ब्लड शुगर को संतुलित रखने में बेहतर है.वहीं, चावल अच्छी नींद लाने में मदद करता है. यह आसानी से पच भी जाता है. अब आप अपने शरीर, सेहत और लाइफस्टाइल को ध्यान में रखते हुए इन दोनों में से बेटर ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-roti-vs-rice-which-is-better-to-eat-at-dinner-for-good-sleep-and-weight-loss-to-be-healthy-in-hindi-ws-kl-9625123.html