Home Lifestyle Health RML अस्पताल के इमरजेंसी गेट का बुरा हाल, अवैध पार्किंग और ट्रैफ‍िक...

RML अस्पताल के इमरजेंसी गेट का बुरा हाल, अवैध पार्किंग और ट्रैफ‍िक से कराह रहे मरीज

0


Last Updated:

दिल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल के इमरजेंसी गेट नंबर 5 पर अवैध पार्किंग और लगातार ट्रैफ‍िक जाम की वजह से मरीजों को परेशान‍ियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी समस्‍या को देखते हुए अब अस्‍पताल के सीन‍ियर डॉक्‍टर ने द‍ि…और पढ़ें

RML अस्पताल के इमरजेंसी गेट का बुरा हाल, अवैध पार्किंग से कराह रहे मरीजआरएमएल अस्‍पताल के इमरजेंसी गेट की हालत काफी खराब है.
RML Hospital New Delhi: राजधानी दिल्ली में केंद्र सरकार के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल का इमरजेंसी गेट अवैध पार्किंग का अड्डा बन गया है. गेट के सामने ही एक के बाद एक खड़े होने वाले ऑटो रिक्शा और एंबुलेंस की वजह से यहां मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टरों की मानें तो अस्पताल की इस हालत को लेकर करीब 20 से ज्यादा बार शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

आरएमएल में डर्मेटोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. कबीर सरदाना ने बताया कि किसी भी देश में अस्पताल का इमरजेंसी गेट एक नो ट्रैफिक जोन होता है. इमरजेंसी में अक्सर बेहद गंभीर ऐसे मरीज आते हैं, जिनके लिए एक मिनट की देरी भी नुकसान पहुंचा सकती है, जबकि आरएमएल अस्पताल के इमरजेंसी गेट नंबर 5 पर ऑटो और एंबुलेंस अवैध रूप से खड़े रहते हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-rml-hospital-delhi-emergency-gate-no-5-has-illegal-parking-and-constant-traffic-jam-doctors-complains-to-delhi-police-ws-l-9556877.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version