Home Lifestyle Health Shaving or waxing which is better for women in hindi

Shaving or waxing which is better for women in hindi

0


Waxing vs. shaving: दोनों में बेहतर व‍िकल्‍प कौन सा है? हेयर र‍िमूव करने के ल‍िए आप जब पार्लर जाती हैं तो आपके द‍िमाग में ये सवाल जरूर आता होगा. कुछ मह‍िलाएं जहां ये मानती हैं क‍ि शेव‍िंग के मुकाबले वैक्‍स‍िंग बेहतर ऑप्‍शन है, वहीं कुछ इसके व‍िपरीत मानती हैं. इसमें कोई शक नहीं है क‍ि वैक्‍स‍िंग सबसे ज्‍यादा पॉपुलर है, लेक‍िन क्‍या ये बेस्‍ट भी है? इस बारे में (benefits of waxing vs. shaving) हमने एक्‍सपर्ट से बात की और पता लगाने की कोश‍िश की, क‍ि दोनों तरीकों में बेहतर कौन है. मह‍िलाओं को वैक्‍स‍िंग करानी चाह‍िए या शेव‍िंग?

दिल्ली की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ ज्योति चौहान ने Bharat.one (Local18) की टीम को बताया क‍ि बहुत से लोग बॉडी हेयर को रिमूव करने के लिए सेविंग या वैक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं.  लेकिन उन्होंने बताया कि अगर आप अपने बॉडी से परमानेंट हेयर रिमूव करना चहते हैं, तो आप लेजर ट्रीटमेंट करवा सकते हैं, जो सेविंग या वैक्सिंग से अच्छा ऑप्‍शन है.

जानें शेविंग करने के फायदे और नुकसान
डॉ ज्योति ने बताया कि शेविंग बाल हटाने का सबसे आसान तरीका है जिसमें रेजर त्वचा की सतह से बाल काटता है लेकिन जड़ से नहीं. यह सबसे ज्‍यादा इस्तेमाल होने वाली विधि है. रेजर से शेविंग करने से बाल इस तरह से हटते हैं कि त्वचा की सतह पर दिखाई नहीं देते. इसका इस्तेमाल चेहरे के बालों से लेकर पूरे शरीर के बालों को हटाने तक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : मोटापे से हैं परेशान? सही विधि और समय से करें इस सीड्स का सेवन! गायब हो जाएगी फुटबॉल जैसी तोंद

शेविंग करते समय, स्‍क‍िन छ‍िल सकती है या उस पर कट लग सकता है. अगर आप सेंसिटिवि बॉडी पार्ट्स में शेविंग कर रहे हैं तो इससे जलन और खुजली हो सकती है. वही लगातार शेविंग करने से बालों के पोर्स बंद हो सकते हैं, ज‍िससे दाने आ सकते हैं. शेव करने के बाद अमूमन बाल मोटे और घने आते हैं. लेक‍िन अगर आपके पास समय की कमी है तो शेविंग शेविंग एक जल्दी होने वाली व‍िध‍ि है और इसे घर पर आसानी से किया जा सकता है. इसके साथ ही यह एक सस्ता ट्रीटमेंट है.

वैक्सिंग के फायदे और नुकसान 
वहीं उन्होंने वैक्‍स‍िंंग को लेकर बताया क‍ि यह एक थोड़ा दर्द देने वाली व‍िध‍ि है.  लेक‍िन इसका र‍िजल्‍ट काफी समय तक रहता है. अगर आप सेंस‍िट‍िव या पर्सनल पार्ट में भी वैक्‍स‍िंंग कराती हैं तो आपको जलन  महसूस हो सकती है या रेडनेस आ सकती है. शेव‍िंग के मुकाबले ये महंगी व‍िध‍ि है. लेक‍िन जब आप बार-बार वैक्‍स‍िंग करती हैं तो लॉन्‍ग टर्म में ये उपाय सस्‍ता हो जाता है. क्‍योंकि वैक्‍स‍िंग लंबे समय तक ट‍िका रहता है।

दोनों में बेहतर कौन 

ये बात आपकी जरूरत पर न‍िर्भर करता है. अगर आप लंबे समय तक बालों से आजादी चाहती हैं तो आप वैक्‍स‍िंंग का व‍िकल्‍प चुन सकती हैं. क्‍योंक‍ि वैक्‍स‍िंग में बालों को  जड़ से हटाया जाता है और इन्‍हें दोबारा आने में वक्‍त लगता है. वहीं अगर आप सस्‍ता उपाय करना चाह‍ती हैं तो शेव‍िंग का व‍िकल्‍प चुन सकती हैं.

दोनों ही व‍िकल्‍प सुरक्ष‍ित हैं. लेक‍िन आप बॉडी के क‍िस ह‍िस्‍से से बाल हटाना चाहती हैं, आपका चुनाव इस बात पर न‍िर्भर होना चाह‍िए. जैसे क‍ि अगर आपको पैर और हाथ के बाल हटाने हैं तो आपको वैक्‍स‍िंग का व‍िकल्‍प चुनना चाह‍िए. अगर आप बि‍कनी एर‍िया के हेयर र‍िमूव करना चाहती हैं तो भी आपको वैक्‍स‍िंग का ऑप्‍शन ही चुनना चा‍ह‍िए क्‍योंक‍ि शेव‍िंंग के बाद आपको अपने प्राइवेट पार्ट्स में खुजली हो सकती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-shaving-or-waxing-which-is-better-for-women-in-hindi-local18-8832861.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version