Last Updated:
Snake Bite: सांप काटे तो डरे नहीं, स्थिर हो जाएं और एक घंटे के अंदर एक्सपर्ट की बताए इस तरीके को अमल में लाएं. 35 साल से सांप पकड़ रहे सागर के अकील बाबा का जानें बड़ा दावा… (रिपोर्ट: अनुज गोतम)
सांप का नाम सुनते ही रोमटे खड़े होने लगते हैं और अगर वहीं सांप सामने आ जाएं तो होश उड़ जाते हैं. अगर किसी को सांप काट लेता है तो उन्हें कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. क्योंकि, सांप अगर जहरीला है तो इसका जहर पूरे शरीर में फैल सकता है. जान जाने का खतरा बढ़ जाता है.
जहरीले सांप के काटने से बॉडी में कई तरह के लक्षण पैदा हो सकते हैं जैसे काटने वाली जगह पर दर्द और सूजन, ऐंठन, मतली,उल्टी, अकड़न या कपकपी, एलर्जी, पलकों का गिरना,घाव के चारों ओर सूजन, जलन, लाल होना, त्वचा के रंग में बदलाव, बहुत पसीना आना और अंगों के आसपास के हिस्से का सुन्न पड़ना शामिल है.
सागर में बीते 35 साल से सांप पकड़ने का काम कर रहे अकील बाबा बताते हैं कि बारिश के दिनों में जहरीले जीव जंतुओं के बिल में पानी भर जाता है, जिससे वह निकलकर सूखी जगह की तलाश में घर में घुस जाते हैं या फिर भूखे होते हैं तो चूहों की तलाश में भी घर में आ जाते हैं.
इन सांपों में इतनी फुर्ती होती है कि यह 1 घंटे में 8-10 किलोमीटर चले जाते हैं. अगर किसी को सांप काटता है तो सबसे पहले उसे जिला अस्पताल ले जाना चाहिए. वहां पर इसके इंजेक्शन मौजूद होते हैं.
अगर आप समय पर अस्पताल पहुंच जाएं तो निश्चित रूप से जान बच सकती है. दूसरी चीज सामने वाले व्यक्ति को यह भरोसा दिलाते रहें कि उसे कुछ नहीं होगा. क्योंकि, सांप काटने से ज्यादा लोग उसकी दहशत में मर जाते हैं.
झाड़-फूंक और ओझा के चक्कर में बिल्कुल न फंसें. क्योंकि, सांप काटने के बाद 1 घंटे गोल्डन आवर होता है. अगर इस गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंच गए तो दुर्घटना को टाला जा सकता है.
इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को सांप ने काट लिया है तो कोशिश करें कि उसे हाथों के बल ही इधर-उधर ले जाएं, उसको चलना फिरना न पड़े. क्योंकि, बॉडी में मूवमेंट होने से ब्लड का सरकुलेशन तेज होता है और जहर बॉडी में तेजी से फैलता है.
एक्सपर्ट अकील बाबा बताते हैं, सभी को हमेशा अपने घर पर साफ-सफाई रखनी चाहिए. घर के आसपास भी कूड़ा कचरा न हो. स्टोर रूम भी व्यवस्थित रखें. क्योंकि, इन्हीं जगह पर आकर सांप छिप जाते हैं. गलती से कभी किसी का पैर पड़ जाए या फिर अन्य वजह से काट लेते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-snake-bite-first-aid-treatments-what-to-do-in-case-of-snake-bite-home-remedies-tips-in-hindi-local18-9599305.html