Home Lifestyle Health Tea Drinking Limit Per Day | एक दिन में कितनी चाय पीनी...

Tea Drinking Limit Per Day | एक दिन में कितनी चाय पीनी चाहिए और कितना है सेहत के लिए सुरक्षित

0


Last Updated:

Daily Tea Intake: चाय के शौकीन एक दिन में 5-7 कप चाय पी जाते हैं, लेकिन ऐसा करने से सेहत को नुकसान हो सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार दिन में 2 से 3 कप चाय पीना सुरक्षित माना जाता है. ज्यादा सेवन से कई परेश…और पढ़ें

एक दिन में कितने कप चाय पीनी चाहिए? इससे ज्यादा पिएंगे तो सेहत को होगा नुकसानएक दिन में 2 से 3 कप चाय पीना सुरक्षित माना जाता है.
Side Effects of Excessive Tea: अधिकतर लोग अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ करते हैं. सुबह के अलावा कई लोग दोपहर और शाम को भी चाय पीना पसंद करते हैं. कई लोग तो हर 3-4 घंटे पर चाय पीने लगते हैं, जिससे उन्हें उसकी लत लग जाती है. तमाम लोग दिन में 4-5 बार या उससे ज्यादा भी चाय पी लेते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो एक-दो कप चाय पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन जरूरत से ज्यादा इसका सेवन सेहत पर बुरा असर डाल सकता है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि एक दिन में कितनी चाय पीनी चाहिए.

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार एक दिन में 2 से 3 कप चाय पीना सेहत के लिए सुरक्षित माना जाता है. इससे ज्यादा मात्रा में चाय पीने से शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे नींद की समस्या, घबराहट और एसिडिटी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. खासतौर पर खाली पेट चाय पीना या देर रात चाय का सेवन स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है. अगर आप दिन में 4 से 5 या उससे अधिक बार चाय पीते हैं, तो यह आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. इससे गैस, एसिडिटी, पेट दर्द, अनिद्रा और डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है.

ज्यादा चाय पीने से शरीर में कैफीन की मात्रा बढ़ सकती है. लंबे समय तक कैफीन का ज्यादा सेवन करने से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और इससे शरीर में आयरन के अवशोषण में रुकावट पैदा हो सकती है. इससे खून की कमी यानी एनीमिया का खतरा भी बढ़ जाता है. कुछ लोगों में यह सिरदर्द और चिड़चिड़ापन की वजह भी बन सकती है. दूध वाली चाय में शक्कर, कैफीन और फैट की मात्रा अधिक होती है. अगर आप दिन में कई बार दूध वाली चाय पीते हैं, तो यह मोटापा और डायबिटीज जैसी बीमारियों को बढ़ावा दे सकती है.

चाय पीने का सबसे अच्छा समय सुबह नाश्ते के बाद और दोपहर के खाने के 1-2 घंटे बाद होता है. खाली पेट चाय पीने से एसिडिटी हो सकती है और आयरन का अवशोषण कम हो जाता है. वहीं देर रात चाय पीने से नींद की क्वालिटी बिगड़ सकती है. कोशिश करें कि शाम 6 बजे के बाद चाय न पिएं और हर कप के बाद पानी जरूर पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. आखिर में यह कहा जा सकता है कि कोई भी चीज जब जरूरत से ज्यादा ली जाए तो वह नुकसान ही करती है. इसलिए चाय का आनंद सीमित मात्रा में लें. दिन में 2 से 3 कप चाय पर्याप्त है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

एक दिन में कितने कप चाय पीनी चाहिए? इससे ज्यादा पिएंगे तो सेहत को होगा नुकसान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-many-cups-of-tea-are-safe-per-day-know-safe-limit-ek-din-me-kitni-chai-pini-chahiye-ws-el-9595795.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version