Home Lifestyle Health Tips And Tricks: अब चुटकियों में साफ होगा कान का मैल, सबसे...

Tips And Tricks: अब चुटकियों में साफ होगा कान का मैल, सबसे सुरक्षित और आसान घरेलू उपाय

0


Last Updated:

Ear Cleaning Tips: कान की गंदगी साफ करने के लिए कुछ कारगर घरेलू नुस्खे हैं, जिन्हें आसानी से घर पर आजमाया जा सकता है. अगर आप भी कान का मैल निकालने के आसान तरीके जानना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है.

दैनिक जीवन में शरीर की सफाई सबसे जरूरी है. अक्सर देखा जाता है कि नहाने के बाद कई बार हमारे शरीर के कुछ हिस्से ठीक से साफ नहीं होते हैं. उन्हीं में से एक कान भी आता है. कान में जमा गंदगी न केवल सुनने की क्षमता को प्रभावित कर सकती है बल्कि इन्फेक्शन का कारण भी बन सकती है.

अक्सर देखा जाता है कि कई लोग कान की सफाई के लिए ईयरबड्स या अन्य तेज चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये कान के लिए हानिकारक हो सकती हैं. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि कान की सफाई कैसे करें.

अगर आप भी सुरक्षित तरीके से कान में जमा गंदगी को निकालना चाहते हैं, तो आपको कान की गंदगी साफ करने के सबसे सुरक्षित और आसान घरेलू उपायों के बारे में जान लेना चाहिए. ऐसा करने से आपका कान भी सुरक्षित रहेगा और डॉक्टर के पास जाने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी.

सबसे पहले यह जान लेना बेहद जरूरी है कि कान में गंदगी की शुरुआत कैसे होती है. अक्सर हम घर से बाहर निकलते हैं, तो धूल-मिट्टी और प्रदूषण से कान में गंदगी चली जाती है. त्वचा का बहुत ज्यादा ड्राई या ऑयली होना भी इसका कारण है. मैल जमा होने से कान में कई तरह की परेशानी भी होती हैं.

घर में नारियल तेल या बादाम तेल आसानी से मिल जाता है. तेल को गुनगुना करने के बाद कुछ बूंदें कान में डालें. यह गंदगी को प्राकृतिक रूप से बाहर निकालने में मदद कर सकता है. यह कान का मैल निकालने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला घरेलू उपाय है.

तेल तो आपने जान लिया लेकिन इसको इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जान लेना चाहिए. घर में आसानी से मिलने वाली रुई की मदद से 2-3 बूंदें कान में डाल सकते हैं. 5-10 मिनट तक सिर को एक ओर झुकाकर रखें, फिर टिश्यू से हल्के से साफ करें.

पानी भी कान की सफाई में कारगर साबित हो सकता है. भाप कान की गंदगी को नरम करने और आसानी से बाहर निकालने में मदद करती है. यह कान से गंदगी निकालने का सबसे आसान और कारगर तरीका है. इसके लिए एक कटोरे में गर्म पानी लें और सिर पर तौलिया डालकर भाप लें. 10-15 मिनट बाद कान को टिश्यू से हल्के से पोंछ लें.

मैल निकालने के लिए किसी भी नुकीली चीज जैसे कि क्लिप, पिन, माचिस की तीली आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. साथ ही जरूरत से ज्यादा ईयरबड्स का उपयोग नहीं करना चाहिए. यह मैल को और अंदर धकेल सकता है और इससे परेशानी बढ़ सकती है. अगर कान में दर्द, खुजली या सुनाई देने में समस्या हो, तो डॉक्टर से संपर्क करें. कान को बहुत ज्यादा साफ करना भी नुकसानदायक हो सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अब चुटकियों में साफ होगा कान का मैल, सबसे सुरक्षित और आसान घरेलू उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/tips-and-tricks-now-earwax-will-be-cleaned-in-a-jiffy-the-safest-and-easiest-home-remedies-to-clean-ears-local18-9589235.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version