Monday, September 22, 2025
27 C
Surat

Traveling is miracle for health | घूमना सेहत के लिए अमृत समान


Last Updated:

Traveling is miracle for health: घूमना-फिरना मामूली चीज नहीं है. यह सेहत के लिए चमत्कार साबित हो सकता है. अध्ययन बताता है कि घूमने से समय से पहले मौत का खतरा 21 प्रतिशत तक कम हो जाता है.

घूमने का प्लान आपकी सेहत के लिए चमत्कार, हवा बदलने से शरीर को मिलती है नई ताजगपर्यटन के फायदे.
Traveling is miracle for health : पुराने जमाने में जब कोई लंबे समय तक बीमार हो जाता था तो बड़े बुजुर्ग उन्हें हवा बदलने की सलाह देते थे. यानी ऐसी जगह पर चले जाओ जहां की हवा अच्छी हो. पुरानी कहानियों में कई ऐसे वाकये हैं जिनमें लोग बीमारी को दूर करने के लिए पहाड़ों की तरफ रुख करते थे. आज भी यह बात सौ फीसदी सच है. इसलिए जब भी घूमने-फिरने की बात आए तो इसे सिर्फ मौज-मस्ती से ही नहीं जोड़िए बल्कि यह सेहत के लिए चमत्कार से कम नहीं है. अध्ययन बताते हैं कि अगर आप मनपसंद जगहों पर कुछ पल सुकून के पल बिताते हैं और यह काम रेगुलर करते हैं तो इससे समय पूर्व मौत का खतरा 21 प्रतिशत तक कम हो जाता है.

पुरुषों में हार्ट की परेशानी कम

फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि जब आप छुट्टी से लौटते हैं और खुद को तरोताजा और आराम महसूस करते हैं तो यह केवल काम और रोजमर्रा की चिंताओं से दूर रहने की वजह से नहीं होता बल्कि यह इस बात के सबूत है कि इस घूमने फिरने का असर आपके स्वास्थ्य पर भी अच्छा पड़ा है. अध्ययनों से पता चला है कि समुद्र तटों पर आराम करने के लिए जाना या प्राचीन खंडहरों की सैर करना केवल एक मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है.फोर्ब्स ट्रैवल गाइड ने डॉक्टर मेहमेत ओज से इस बारे में बातचीत की. उन्होंने बताया कि मनोरंजन के लिए यात्रा करना आपके स्वास्थ्य पर अच्छा असर डालता है. उनका कहना है कि छुट्टियां लेने से पुरुषों में मौत का खतरा 21 प्रतिशत तक कम हो जाता है. साथ ही हृदय रोग या कार्डियोवस्कुलर डिजीज से मरने का खतरा 32 प्रतिशत तक घट जाता है.

महिलाओं में वैवाहिक जीवन आनंदमय

दूसरी तरफ देखें तो जो महिलाएं हमेशा काम-काम में लगी रहती हैं, छुट्टी मनाने बाहर नहीं जाती उनमें हार्ट डिजीज और हार्ट डिजीज के कारण मौत का खतरा बढ़ जाता है. वहीं जो महिलाएं ज्यादा यात्रा करती हैं, वे कम तनाव में रहती है. उनमें उदासी या निराशा कम होती है और थका महसूस नहीं होता, वे अक्सर तरोताजा रहती हैं. ऐसी महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन से ज्यादा खुश रहती हैं. छुट्टियां लेने से आपका मूड अच्छा होता है और तनाव कम होता है. यह अस्थायी रूप से आपकी उत्पादकता को भी बढ़ा सकता है. जो लोग ज्यादा यात्रा करते हैं वे अपने शारीरिक स्वास्थ्य और समग्र तंदुरुस्ती से अधिक संतुष्ट रहते हैं. छुट्टियां लेने से रचनात्मकता भी बढ़ती है. इतने फायदों के बावजूद भारत में अधिकांश लोग छुट्टियों को अहमियत नहीं देते. कुछ लोग तो ऐसे हैं जो जिंदगी भर एक छोटी सी जगह पर अपना पूरा जीवन बिता देते हैं.

आत्मविश्वास बढ़ता है

वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार यात्रा करना शरीर और दिमाग के लिए कई तरह से फायदेमंद है. यात्रा करने से सबसे पहले तनाव काफी कम होता है क्योंकि व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या और काम के बोझ से दूर होता है. यह खुशी और संतुष्टि की भावना को बढ़ाता है जिससे दिमागी स्वास्थ्य अच्छा रहता है. यात्रा के दौरान नई जगहें देखने, चुनौतियों का सामना करने और समस्या-समाधान में शामिल होने से मस्तिष्क में नए तंत्रिका संबंध बनते हैं जिससे संज्ञानात्मक क्षमता और रचनात्मकता में बढ़ोतरी होती है. इसके अलावा यात्रा शारीरिक रूप से भी फायदेमंद है. घूमने-फिरने से शरीर सक्रिय रहता है, जो दिल की सेहत को बढ़ाता है और मेटाबोलिज्म दर सुधारता है. अध्ययनों में यह भी देखा गया है कि यात्रा शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है, जिससे बीमारियों के खिलाफ शरीर की डिफेंस पावर बेहतर होती है. नए वातावरण में जाने से व्यक्ति का मन खुलता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है.

authorimg

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घूमने का प्लान आपकी सेहत के लिए चमत्कार, हवा बदलने से शरीर को मिलती है नई ताजग


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-traveling-is-miracle-for-health-change-environment-brings-new-freshness-in-body-reduces-risk-of-death-ws-l-9634131.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...

Easy dal recipe। आसान दाल रेसिपी

Last Updated:September 22, 2025, 21:19 ISTQuick Dal Recipe:...

Radha Krishna Stotra। राधा कृष्ण स्तोत्र का पाठ

Radha Krishna Stotra: सनातन धर्म में भगवान श्रीकृष्ण...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img