सांप काटने वाली जगह पर पट्टी कैसे करें – How to bandage after a snake bite
डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि बैंडेज या पट्टी लगाना सांप के जहर को फैलने से बचाने का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसमें नीचे से लेकर उपर तक आपको पट्टी बांधना होगा. जहां सांप काटता है वहां एक टाइट पट्टी न बांधें क्योंकि इससे ब्लड सर्कुलेशन रुक जाएगा. पैर डेड हो सकता है. इसलिए ऐसा नहीं करना चाहिए. हम उपर से लेकर नीचे तक एक मध्यम टाइट पट्टी बांधते हैं ताकि लिंफेटिक वैसल्स बंद हो जाए. लेकिन आर्टरीज यानी धमनियां बंद न हो. क्योंकि लिंफेटिक वैसल्स के माध्यम से ही शरीर में जहर फैलता है. यह भी समझ लीजिए कि लिंफ वैसल्स होता क्या है. यह एक पतली दीवारों वाली नलिकाएं होती है जिसमें शरीर की रक्षा के लिए द्रव या लिक्विड भरे होते हैं. इस द्रव में शरीर का कचरा, कीटाणु और इन सबसे बचाने वाले इम्यून कोशिकाएं भरी होती हैं. इस लिंफ वैसल्स में प्रवाह हमारे शरीर की हरकतों और इनके अंदर मौजूद छोटे-छोटे वॉल्व से बनती है. इसलिए सांप काटने के बाद जब हमारे शरीर में हरकतें होंगी तो जहर के फैलने की आशंका बहुत ज्यादा होगी. यही कारण है सांप काटने के बाद डॉक्टर हिलने-डुलने के लिए नहीं कहते हैं. दूसरी तरफ पट्टी बांधते समय इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हमारी आर्टरीज सप्लाई बंद न हो. आर्टरीज या धमनियां मज़बूत और मांसपेशियों वाली नलिकाएं होती हैं, जो दिल से ऑक्सीजन मिला शुद्ध खून पूरे शरीर में ले जाती हैं. इसी से हमारे शरीर के कतरे-कतरे में ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्व पहुंच पाता है. इसलिए जब पट्टी बांधें तो बहुत ज्यादा टाइट न बांधें क्योंकि इससे आर्टरीज सप्लाई बंद हो सकती है और इससे शरीर में ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित हो सकती है. इसका लब्बोलुआब यह है कि जिस तरह शरीर में कहीं कट या फट जाने पर डॉक्टर पट्टी करते हैं ठीक उसी तरह से करें.
अगर पट्टी न मिले तो किससे पट्टी करें -If bandage not available what to do
सांप काटने के बाद यह काम बिल्कुल न करें- What to avoid after snake bite
डॉ. अनुराग अग्रवाल बताते हैं कि अगर सांप काटे तो काटे हुए हिस्से को कसकर न बांधें यानी टॉर्निकेट का इस्तेमाल न करें. इस हिस्से में कभी भी बर्फ लगाने की कोशिश न करें. इसके साथ ही सांप जहां काटा है उस जख्म को छेड़े नहीं, न ही काटने की कोशिश करें. न ही खून से जहर निकालने की कोशिश करें. मतलब जहर निकालने की कोशिश न करें. सांप काटने के बाद कॉफी यानी कैफीन या शराब न पिएं. दर्द कम करने वाली दवाएँ जैसे एस्पिरिन,आइबुप्रोफेन Advil, Motrin IB या नेप्रोक्सन सोडियम Aleve आदि न लें, क्योंकि इनसे खून बहने का खतरा बढ़ सकता है. सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करें. लेकिन अगर संभव हो तो उसकी रंगत और आकार को याद करें ताकि डॉक्टर को बता सकें. अगर सुरक्षित दूरी से संभव हो तो उस सांप की तस्वीर खींच लें. यह जानकारी इलाज में मदद करती है. सांप काटने पर कभी भी घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल न करें. बिना देर किए अस्पताल पहुंचे.
कितनी देर में अस्पताल पहुंचना जरूरी है
सांप काटने के बाद क्या-क्या परेशानियां होती है
सांप काटने के बाद कितनी देर में परेशानियां या लक्षण दिखने लगता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितना जहरीला सांप काटा है और किस वॉल्यूम में उसने जहर छोड़ा है. आमतौर पर अगर जहरीला सांप काटता है तो उसके बाद
सांप काटने के बाद क्या लक्षण दिखते हैं symptoms of snake bite
डॉक्टर कैसे करते हैं इलाज treatment of snake bite
सांप के लिए एंटीस्नेक वेनम दवा का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन डॉ. अनुराग अग्रवाल कहते हैं कि कई बार बिना जहर वाला सांप भी काट लेता है. इसलिए हम पहले मरीज को मॉनिटर करते हैं. यह देखते हैं कि लक्षण जहरीले सांप काटने वाले हैं या नहीं. अगर लक्षण गंभीर है तो तुरंत एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन देते हैं लेकिन जहरीला सांप काटा है या नहीं, इसका पता डॉक्टर ही लगा सकते हैं. इसलिए आम लोगों को कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि अस्पताल जाने से क्या फायदा. चाहे कोई भी सांप काटे तुरंत अस्पताल जाएं और इलाज कराएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-happen-when-snake-suddenly-appears-in-front-of-you-or-bite-you-emergency-doctor-anurag-aggarwal-tips-to-reduce-poisonous-effects-ws-n-9555122.html