अध्ययन के खास तथ्य
इस रिसर्च में ब्रिटेन के 4 लाख और ऑस्ट्रेलिया के करीब 13,500 लोगों के आंकड़ों को परखा गया. नतीजे बताते हैं कि करीब 1% लोग ऐसे हैं जिन्होंने जिंदगी में कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाया. ब्रिटेन के सैंपल में यह संख्या करीब 4,000 लोगों की थी. शोध के अनुसार फिजिकल रिलेशन बनाने वाले लोगों की तुलना में फिजिकल रिलेशन न बनाने वाले लोग ज्यादातर ज्यादा पढ़े-लिखे पाए गए. ये लोग धूम्रपान या शराब भी कम करते हैं, यानी ज्यादा स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हैं.

चौंकाने वाली बात आई सामने
जिन लोगों ने कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाया उन्होंने ज्यादा अकेलापन, उदासी और घबराहट महसूस करने की बात कही. यानी इसका असर मानसिक स्वास्थ्य पर साफ नजर आता है. पुरुषों के मामले में शारीरिक कारण भी मायने रखते हैं. अध्ययन में पाया गया कि जिन पुरुषों की ऊपरी शारीरिक ताकत कम होती है, उनके फिजिकल रिलेशन न बनाने की संभावना ज्यादा होती है.
शोध ने यह भी दिखाया कि जहां महिलाओं की संख्या कम है वहां पुरुषों के शारीरिक संबंध न बनाने के मामले ज्यादा पाए गए. इसके अलावा जहां आमदनी में ज्यादा असमानता है वहां फिजिकल रिलेशन न बनाने वालों की संख्या भी ज्यादा है.
आनुवंशिक कारण भी जिम्मेदार
सबसे दिलचस्प बात यह रही कि अध्ययन में आनुवंशिक कनेक्शन भी मिला. करीब 14 से 17 प्रतिशत मामलों में शारीरिक संबंध न बनाने का कारण जीन में पाया गया. यानी यह सिर्फ सामाजिक या निजी पसंद नहीं बल्कि जैविक कारण भी हो सकता है.
शोधकर्ताओं का मानना है कि शारीरिक संबंध का न होना सिर्फ व्यक्तिगत मामला नहीं है. इसका सीधा असर मानसिक स्वास्थ्य, सामाजिक खुशहाली और यहां तक कि मानव विकास पर भी पड़ सकता है. उनका कहना है कि पढ़ाई-लिखाई, इलाका, आमदनी और यहां तक कि आनुवंशिकता – सब मिलकर हमारी अंतरंग जिंदगी को प्रभावित करते हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-some-people-never-make-physical-relation-how-they-live-life-without-physical-relation-study-reveals-sharirik-sambandh-na-banane-ke-karan-ws-kl-9645727.html