Home Travel आंखों से हुई गुस्‍ताखी.. तो अफसर का चढ़ा पारा, हकीकत ने पैरों...

आंखों से हुई गुस्‍ताखी.. तो अफसर का चढ़ा पारा, हकीकत ने पैरों तले खिसकाई जमीन | Customs Air Intelligence Unit arrested a foreign national Due to mischief of eyes with cocaine drugs at IGI Airport

0



Delhi IGI Airport News: दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर हुई आंखों की गुस्‍ताखी एक पैसेंजर को खासी भारी पड़ गईं. इस मामले में जब इस पैसेंजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो एक ऐसी हकीकत सामने आई, जिसे जानने के बाद तमाम अफसरों के पैरों तले जमीन खिसक गई. पूरे खुलासे के बाद इस पैसेंजर को गिरफ्तार कर सालाखों के पीछे भेज दिया गया है.

आईजीआई एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, चूंकि अदीस अबाबा की गिनती सेंस्टिव सेक्‍टर में होती है, लिहाजा वहां उसे आने वाली फ्लाइट और उसके पैसेंजर्स पर कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) की खास नजर रहती है. इसी कवायद के तहत, एआईयू के अफसरों को एक पैसेंजर्स की आई मूवमेंट को देखकर शक हो गया. जिसके बाद, इस पैसेंजर को शक के आधार पर हिरासत में ले लिया गया.

उन्‍होंने बताया कि पूछताछ शुरू होते ही पैसेंजर ने एक ऐसा राज एआईयू के अफसरों से साझा किया, जिसे जानने के बाद उनकी आंखों चौड़ी हो गईं. उसने बताया कि उसने ड्रग्‍स से भरे 66 कैप्‍सूल्‍स निगल रखे हैं. इसके बाद, यह पैसेंजर टॉयलेट गया, जहां इसने खुद से 35 कैप्‍सूल्‍स बाहर निकाल कर बाहर रख दिए. बाकी कैप्‍सूल निकालने के लिए एआईयू ने आरोपी पैसेंजर को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.

सीनियर अफसर ने बताया कि सफदरजंग हॉस्पिटल में डॉक्‍टरों की मदद से आरोपी पैसेंजर के पेट में मौजूद बाकी के 31 कैप्‍सूल्‍स को बाहर निकाल लिया गया. इस तरह, इस विदेशी पैसेंजर के पेट से कुछ 66 कैप्‍सूल्‍स बरामद किए गए. इन कप्‍सूल्‍स को करीब 503 ग्राम कोकीन से भरा गया था. इनके कब्‍जे से बरामद की गई कोकीन की कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करीब 7.54 करोड़ रुपए आंकी गई है.

आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि वह फ्लाइट नंबर ET-629 के जरिए पहले बैंकॉक से अदीस अबाबा पहुंचा. फिर वहां से बतौर ट्रांजिट पैसेंजर फ्लाइट नंबर ET-688 से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. कस्‍टम की एडिशनल कमिश्‍नर मयूशा गोयल के अनुसार, आरोपी पैसेंजर मूल रूप से फिलिपिनो मूल का नागरिक है. उसे नारकोटिक्‍स एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्‍लेखनीय है कि बीते दिनों एक फिलिपिनो नागरिक को ठीक इसी तरह तस्‍करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 12:54 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/nation/customs-air-intelligence-unit-arrested-a-foreign-national-due-to-mischief-of-eyes-with-cocaine-drugs-at-igi-airport-8928523.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version