Last Updated:
Hyderabad News: हैदराबाद स्थित 300 साल पुरानी ‘जिन्न मस्जिद’ दुनिया की सबसे छोटी मस्जिद मानी जाती है. रहस्य और इतिहास से भरपूर यह मस्जिद अपनी अनोखी बनावट और नाम के कारण खास पहचान रखती है. आस्था और आकर्षण का कें…और पढ़ें
इस मस्जिद का निर्माण 1688 ईस्वी में हुआ था जो हैदराबाद के मीर आलम टैंक के पास एक पहाड़ी पर स्थित है. यह मस्जिद मीर महमूद साहब और जिन मस्जिद के नाम से जानी जाती है. इसका आकार इतना छोटा है कि इसमें सिर्फ 3 से 4 लोग ही एक साथ नमाज़ पढ़ सकते हैं क्योंकि इसमें बस एक ही कमरा है जहा नमाज़ होती है.
इतिहासकारों का मानना है कि यह मस्जिद भोपाल मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध छोटी मस्जिद से भी छोटी है जिसे अब तक दुनिया की सबसे छोटी मस्जिद माना जाता था. इसकी अनोखी बनावट और अलग-थलग स्थान के कारण इसे जिन्न मस्जिद कहा जाने लगा.
रहस्यमयी कहानियां और मान्यताएं
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मस्जिद जिन्नात की इबादतगाह है. कई लोगों ने रात के समय यहां अजीब आवाज़ें और रोशनी देखने का दावा किया है. कुछ का कहना है कि यहां अनदेखी शक्तियां नमाज़ अदा करती हैं जिसके चलते इसे जिन्न मस्जिद कहा जाता है यहां रात में कोई नहीं जाता.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-a-diamond-hidden-in-lap-of-history-world-mini-mosque-attracted-attention-of-tourists-and-became-tourist-spot-local18-9512121.html