Last Updated:
Famous Holi celebrations in India: होली यानी हुड़दंग! भारत में होली मौज-मस्ती और धूमधाम से मनाई जाती है. अगर आप इस त्योहार का मजा किसी नए शहर में लेना चाहते हैं, तो आपको एक बार उन शहरों में जरूर जाना चाहिए, जहा…और पढ़ें

हम आपको बताते हैं कि आप होली में किन-किन शहरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. Image: Canva
Must-visit places for Holi celebrations: भारत में होली केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि रंगों और खुशियों का बहुत बड़ा जश्न है. अगर इस बार आप होली का मजा किसी नई जगह पर लेने की सोच रहे हैं तो उन शहरों में जाने का प्लान जरूर बनाएं, जहां की होली दुनियाभर में मशहूर(Best places to celebrate Holi in India) है. यहां का माहौल, रंगों की बौछार और सांस्कृतिक परंपराएं इस त्योहार को यादगार बना देती हैं. तो देर न करें, अभी से अपनी ट्रिप प्लान करें और इस बार होली को और भी खास बनाएं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप होली में किन-किन शहरों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
मथुरा-वृंदावन: कान्हा की नगरी में अद्भुत होली
मथुरा और वृंदावन होली के लिए सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक हैं, जहां यह त्योहार हफ्तों पहले ही शुरू हो जाता है. यहां की फूलों की होली, हुरंगा होली और गुलाल होली दुनियाभर में मशहूर हैं. इन दिनों श्री बांके बिहारी मंदिर में रंगों की ऐसी बरसात होती है, कि यहां पहुंचे भक्त भक्ति और उल्लास में डूब जाते हैं.
बरसाना: लट्ठमार होली का अनोखा नजारा
बरसाना की लट्ठमार होली अपने अनूठे अंदाज के लिए जानी जाती है. इस होली में महिलाएं पुरुषों को लाठियों से मारती हैं और पुरुष खुद को बचाने की कोशिश करते हैं. यह परंपरा भगवान कृष्ण और राधा की प्रेमलीला का प्रतीक मानी जाती है और इसे देखने हजारों टूरिस्ट दुनियाभर से पहुंचते हैं.
जयपुर और उदयपुर: शाही अंदाज में होली का जश्न
राजस्थान की होली भी बेहद खास है. जयपुर में जहां राजा की देखरेख में होली जुलूस निकाला जाता है, और पारंपरिक नृत्य, ढोल-नगाड़े और लोक संगीत के साथ शहर जश्न में डूब जाता है वहीं, उदयपुर में महाराजाओं द्वारा आयोजित होलिका दहन काफी स्पेशल होता है. इसके बाद पूरा शहर रंगों में डूबकर जमकर होली खेलता है.
इसे भी पढ़ें:एक रात का किराया 2 लाख? कैटरीना आखिर किस रिजॉर्ट में ले रहीं वेकेशन का मजा! ‘Mrs Katrina Kaif’ कार्ड ने खींचा ध्यान!
दिल्ली: पारंपरिक और मॉडर्न होली का संगम
राजधानी दिल्ली में होली का अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. यहां इंडिया गेट, चांदनी चौक और कनॉट प्लेस जैसे इलाकों में लोग इकट्ठा होकर होली का आनंद लेते हैं. साथ ही, यहां कई बड़े आयोजनों में बॉलीवुड म्यूजिक, डीजे और रंगों के साथ होली मनाई जाती है.
कोलकाता: ‘दोल जात्रा’ की सांस्कृतिक होली
कोलकाता में होली के एक दिन पहले ‘दोल जात्रा’ निकाली जाती है जिसमें महिलाएं और पुरुष पीला, लाल और हरे रंग के ट्रेडिशनल कपड़ों में पारंपरिक नृत्य, संगीत और रंगों के साथ जश्न मनाते हुए सड़कों से गुजरकर किसी वेन्यू पर पहुंचते हैं. इस दिन लोग भगवान कृष्ण और राधा की झांकियों के साथ रंग खेलते हैं, जिससे यह त्योहार और भी भव्य बन जाता है.
गोवा: ‘शिगमो’ के साथ रंगों का महासंगम
गोवा में होली को ‘शिगमो’ कहा जाता है, जिसमें पारंपरिक परेड, लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. यहां के समुद्र तटों और गलियों में भी रंगों की धूम मचती है, जो इसे खास बनाती है.
मुंबई: फिल्मी अंदाज में होली का जश्न
मुंबई में होली का क्रेज अलग ही लेवल पर होता है. बॉलीवुड थीम वाली पार्टियों में डीजे म्यूजिक, गुलाल और पानी के साथ जबरदस्त मस्ती होती है. यहां की होली पार्टीज में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.
होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि रिश्तों को और मजबूत करने का भी दिन है. अगर आप भी इस बार होली को खास बनाना चाहते हैं तो इनमें से किसी भी जगह का प्लान बनाकर इस रंगीन उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं.
March 01, 2025, 11:10 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-holi-festival-destinations-in-india-these-cities-host-most-famous-holi-celebrations-plan-your-trip-now-for-colorful-and-joyful-experience-9067886.html