Home Astrology Evil Eye Removal : नकारात्मक ऊर्जा या टोना-टोटका, हर संकट से बाहर...

Evil Eye Removal : नकारात्मक ऊर्जा या टोना-टोटका, हर संकट से बाहर निकाल देगा यह उपाय! चल पड़ेगा बंद व्यापार

0


Last Updated:

Evil Eye Removal : भूत-प्रेत, नजर दोष और टोना-टोटका से मुक्ति के लिए ज्योतिष शास्त्र में अशोक के पत्ते, चावल का दान, पीली सरसों और नमक का उपयोग करने के उपाय बताए गए हैं. इन उपायों से जीवन की बाधाओं से छुटकारा प…और पढ़ें

नकारात्मक ऊर्जा या टोना टोटका, हर संकट से बाहर निकाल देगा यह उपाय

हाइलाइट्स

  • अशोक के पत्ते मंदिर में रखकर पूजा करें.
  • रोज चावल का दान और गणेश को सुपारी चढ़ाएं.
  • ऑफिस में दीप जलाकर नमक छिड़कें.

Evil Eye Removal : हर व्यक्ति अपने जीवन में कठिनाइयां परेशानियां नजर दोष आदि से परेशान है उसे लगता है कि उसके ऊपर किसी ने कुछ कर दिया है जिसकी वजह से वह अपने जिगर जीवन में प्रगति नहीं कर पा रहा है उसके बनते हुए कार्य बिगड़ते जा रहे हैं. भूत प्रेत बढ़ाओ जादू टोना आदि की प्रभाव से अच्छे खासे लोगों के जीवन में दुख भरा जाता है ज्योतिष शास्त्र और शाबर ग्रंथों में इन वाधाओं से मुक्ति के लिए अनेक उपाय बताए गए हैं. जब भी हम पूजन आदि धार्मिक कार्य करते हैं वह आसुरी शक्तियां अवश्य अपना प्रभाव दिखाती है. इसलिये इन उपायों को करते समय हमें सावधानी रखनी चाहिए. आइये इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Vastu Tips for Painting: घर में इस जगह लगा दें ये पेंटिंग! बरसने लगेगा पैसा, नहीं आएगी समस्या! जानें वास्तु नियम

  1. अशोक के वृक्ष के सात पत्ते मंदिर में रखकर पूजा करें. उनके सूखने पर फिर से नए पत्ते रखें एवं पुराने पत्तों को पीपल के पेड़ के नीचे रख दें. यह क्रिया नियमित रूप से करें घर पर भूत प्रेत, बाधा, नजर दोष आदि से छुटकारा मिल जाएगा.
  2. एक कटोरी चावल का दान रोज करें और भगवान श्री गणेश को एक साबूत सुपारी रोज चढ़ाएं. यह क्रिया एक वर्ष तक करें. नजर दोष, भूत प्रेत बाधा आदि के कारण वाधित हो रहे कोई भी कार्य पूरे होना शुरू हो जाएंगे.
  3. किसी भी टोना टोटका या किसी भी वाधा को काटने के लिये अपने बाएं हाथ में पीली सरसों या चावल लेकर दाहिने हाथ से ढक देना चाहिए. उसे अपनी रक्षा की कामना करते हुए सभी दिशाओं में गोल-गोल घूमाते हुए उछालते हुए फेंक देना चाहिए.
  4. यदि आपको लगता है कि ऑफिस या व्यवसाय स्थल पर आपके लिए किसी ने बंधन कर दिया है.जिसकी वजह से आपकी नौकरी और व्यापार आदि में दिक्कत है आ रही है. आप इस बंधन को खोलने के लिए नियमित रूप से ऑफिस और व्यवसाय स्थल पर दीप जलाकर पूजा करें एवं एक मुट्ठी नमक पूजा स्थल से बार कर दरवाजे के बाहर फेंक दें. अपनी दुकान अथवा व्यवसाय स्थल पर शाम को नित्य रूप से नमक छिड़क कर झाड़ू से साफ कर दें. इसके अलावा यदि आप हिंदू है तो गूगल की धूप दें. यदि आप मुस्लिम है तो लोबान की धूप दें इससे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी.
homeastro

नकारात्मक ऊर्जा या टोना टोटका, हर संकट से बाहर निकाल देगा यह उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-astrological-remedies-to-get-rid-of-ghost-and-spirit-problems-remove-all-najar-dosh-9067868.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version