दुनियाभर में घूमने के लिए कई अनोखी जगहे हैं, इनमें से एक है Grimsey द्वीप जो आइसलैंड के उत्तर में स्थित है. हैरानी की बात यह है कि इस द्वीप पर सिर्फ 20 लोग रहते हैं, लेकिन हर साल 10 लाख से ज्यादा पक्षी आते हैं. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और शांति पर्यटकों को आकर्षित करती है. इसके अलावा, यहां का सबसे खास आकर्षण इसकी पहाड़ियों और समुद्र तटों पर पाए जाने वाले पक्षी हैं, जिनमें पफिन और अन्य समुद्री पक्षी शामिल हैं.
BBC में छपी रिपोर्ट के अनुसार, Grimsey द्वीप की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यह आर्कटिक सर्कल के अंदर स्थित है. इस द्वीप का आकार छोटा होने के बावजूद, यह बर्ड लवर्स के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. इस द्वीप पर रहने वालों का जीवन बहुत सिंपल और शांत है, यहां के लोग पूरी तरह से प्रकृति से जुड़े हुए हैं.
ग्रिम्सी पर रहने वालों का जीवन
यहां रहने वाले लोग समुद्र से मिलने वाले संसाधनों पर निर्भर रहते हैं, जैसे मछली पकड़ना और पक्षियों के अंडों को इक्कट्ठे करना. इसके अलावा, इस द्वीप का एक और आकर्षण यहां का छोटा सा समुदाय है, जो बहुत ही मिलनसार है. कम जनसंख्या होने के कारण, यहां की जीवनशैली बहुत साधारण और शांतिपूर्ण है. Grimsey द्वीप एक अद्भुत स्थल है, जहां एक ओर पक्षियों का साम्राज्य है, वहीं दूसरी ओर यहां के लोग अपनी रोजाना की जरूरतों को संतुष्ट करने के लिए समुद्र से जुड़ी गतिविधियों पर निर्भर रहते हैं. यह द्वीप उन लोगों के लिए पसंदीदा जगह बन सकती है, जो शांति और प्रकृति से जुड़ने की इच्छा रखते हैं.
कहीं आप तो नहीं पी रहे मिलावटी दूध? प्योरिटी चेक करने के लिए करें ये काम, जानें तरीका
इस खास जगह पर नहीं है ये सुविधा
ग्रिम्सी द्वीप में कोई अस्पताल, डॉक्टर या पुलिस स्टेशन नहीं है. यहां के लोग आपातकालीन स्थितियों के लिए तटरक्षक बल और आपातकालीन सेवाओं द्वारा प्रशिक्षित होते हैं. यहां हर तीन हफ्ते में एक डॉक्टर हवाई जहाज से आता है. यहां के लोग अपने जीवन को लचीला तरीके से जीते हैं और विभिन्न परिस्थितियों में खुद को ढालने के लिए तैयार रहते हैं.
भारत से कैसे जाएं ग्रिम्सी?
भारत से ग्रिम्सी (Grímsey) जाने के लिए पहले आपको आइसलैंड (Iceland) की राजधानी रेकजाविक (Reykjavik) तक उड़ान लेनी होगी. रेकजाविक से आप (Akureyri) के लिए फ्लाइट लें, जो ग्रिम्सी द्वीप का नजदीकी शहर है. इसके बाद द्वीप पर जाने के लिए नौका (ferry) का उपयोग किया जा सकता है. यात्रा की योजना बनाते समय मौसम को जरूर चेक कर लें.
FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 16:17 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-travel-news-this-unique-arctic-island-with-20-people-and-a-million-birds-will-shock-you-8925224.html