Home Travel कानपुर के आसपास हैं ये शानदार हिल स्टेशन, वीकेंड पर बनाएं घूमने...

कानपुर के आसपास हैं ये शानदार हिल स्टेशन, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान; नजारा मोह लेगा आपका मन – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

Best Places to Visit Near Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में घूमने के लिए तो बहुत कुछ है. यहां सबसे खास पर्यटन स्थल बिठूर है. लेकिन अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कानपुर के आसपास बहुत सी ऐसे शानदार और खूबसूरत जगहें जो आपने नहीं देखी होंगी. एक बार कानपुर के इन खूबसूरत हिल स्टेशनों की सैर जरूर करें. जो कानपुर से महज 50 से 250 किलोमीटर की दूरी पर है.

  वीकेंड पर एक दिन के लिए आप अपने परिवार के साथ कहीं कानपुर से दूर जाकर समय बिताना चाहते हैं तो सबसे पास आपको उन्नाव के नवाबगंज पक्षी विहार जा सकते हैं. यहां पर विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को देखने का और एक ग्रीन एनवायरमेंट का लुफ्त आप अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं. आपको बता दे कानपुर से यह लगभग 45 मिनट की दूरी पर है तो आप दिन भर का टूर अपने परिवार के साथ यहां के लिए बना सकते हैं.

कानपुर से कुछ किलोमीटर दूर उन्नाव के बक्सर में चंद्रिका देवी मंदिर है. यहां पर भी जाकर आप अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं. यहां पर गंगा किनारे चंद्रिका मंदिर पर आपको अपने परिवार के साथ समय व्यतीत करने में बेहद अच्छा लगेगा, आपको बता दो बड़ी संख्या में टूरिस्ट यहां पर आते हैं और दर्शन करते हैं वीकेंड पर आप यहां पर जाकर अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.

वीकेंड पर अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं कानपुर से दूर घूमने जाना चाहते हैं तो दो दिन में या एक दिन में भी आप लखनऊ को एक्सप्लोर कर सकते हैं. कानपुर से 90 किलोमीटर दूर लखनऊ है सड़क रास्ते से 2 घंटे का समय पहुंचने में लगता है, लखनऊ में आपको गोमती रिवर फ्रंट इमामबाड़ा समेत कई ऐतिहासिक इमारत का दीदार करने का मौका मिल सकता है.

देशभर में आध्यात्मिक केंद्र के रूप में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हो चुका अयोध्या भी कानपुर से लगभग 200 किलोमीटर दूर है. ऐसे में वीकेंड पर आप अगर अपने परिवार के साथ आध्यात्मिक नगरी के दर्शन करने जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं. आपको बता दें कानपुर से अयोध्या पहुंचने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है और एक ही दिन में आप वहां जाकर लौट सकते हैं. या फिर आप वीकेंड में शनिवार संडे 2 दिन का समय भी बिता सकते हैं. सरयू के घाटों के किनारे अयोध्या में राम मंदिर हनुमानगढ़ी मंदिर समेत चीजों के दर्शन करने का आपको लाभ मिल सकता है.

वीकेंड पर अगर आप अपने परिवार के साथ धार्मिक स्थल पर जाना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के दतिया में मां पीतांबरा पीठ स्थित है जो राज सत्ता की देवी खाई जाती हैं. यह बेहद प्रसिद्ध मंदिर है और माता के शक्तिपीठों में से एक है. आपको बता दे कानपुर से यह लगभग ढाई सौ किलोमीटर दूर है और यहां पहुंचने में सड़क मार्ग से लगभग 4 घंटे का समय लगता है. ऐसे में आप यहां पर वीकेंड में जा सकते हैं. शनिवार को यहां पर जाने का विशेष महत्व होता है. आप वहां पर रुक भी सकते हैं रुकने के लिए होटल भी मौजूद है. शनिवार को जाकर रुक कर संडे को आप वापस आ सकते हैं.

अगर आप ऐतिहासिक इमारतें महलों के शौकीन है तो आप ओरछा जा सकते हैं. कानपुर से ओरछा की दूरी भी लगभग ढाई सौ किलोमीटर की है यहां पर आपको ऐतिहासिक इमारत है. महल देखने को मिलेगा इसके साथ ही यहां पर राम राजा का मंदिर है. जहां पर भगवान राम को एक राजा के रूप में पूजा जाता है. इसकी भी बेहद ऐतिहासिक कहानी है. आपके यहां पर लक्जरी रिसॉर्ट में रुकने का भी मौका मिल सकता है. यहां पर एक से एक लग्जरी होटल रिसोर्ट बने हुए हैं. जहां पर आपको किसी राजयसिय पैलेस का मजा मिलेगा. आपको बता दें वीकेंड स्पेंड करने का यह कानपुर के पास सबसे अच्छा प्लेस है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

कानपुर के आसपास हैं ये शानदार हिल स्टेशन, वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-these-are-the-wonderful-hill-stations-around-kanpur-plan-to-visit-them-on-the-weekend-local18-9588501.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version