Home Travel कौनसा है भारत का सबसे ठंडा शहर ? 48 ड‍िग्री तापमान में...

कौनसा है भारत का सबसे ठंडा शहर ? 48 ड‍िग्री तापमान में भी रहता है फ्र‍िज सा ठंडा, जून में पहनना पड़ेगा स्‍वेटर

0


India’s Coldest City: इस जून में गर्मी ने ऐसा प्रकोप द‍िखाया है कि घर में लगे AC-कूलर सब फेल हो रहे हैं. हालांकि 2 द‍िनों से मानसून की दस्‍तक से पहले हल्‍की राहत म‍िली है. जून की इस तपती गर्मी में बच्‍चे मम्‍मी-पापा के पीछे पड़े हैं कि कहीं घुमाने ले जाएं. द‍िक्‍कत ये है कि आखिर इस चिलच‍िलाती गर्मी में भी जाएं तो जाएं कहां? क्‍योंकि आलम ये है कि अगर कहीं घूमने जाएं तो वहां भी आप गर्मी के चलते होटल के कमरे से बाहर नहीं न‍िकल सकते. लेकिन भारत का एक शहर ऐसा भी है, जहां इस भीषण गर्मी में भी तापमान स‍िर्फ 16 ड‍िग्री है. इतना ही नहीं, अगर आप यहां घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो हो सकता है आपको जून के महीने में भी स्‍वेटर पहनना पड़ जाए. आइए आपको बताते हैं भारत के इस सबसे ठंडे शहर के बारे में.

हम बात कर रहे हैं लेह-लद्दाख की, जहां की वादियों में अब भी तापमान 16 ड‍िग्री बना हुआ है. इस समय चारों तरफ आप हीट-वेव और गर्मी की मार झेल रहे लोगों की खबरें ही सुन रहे होंगे. पूरा उत्तर भारत गर्मी की चपेट में है और बस मौनसून आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. वहीं लेह-लद्दाख वो जगह है जहां अब भी लोग रात में कंबल लेकर सो रहे हैं. मई-जून की च‍िलच‍िलाती गर्मी में भी आपको इस शहर में ठंडक का एहसास होगा. लेह-लद्दाख में इस समय तापमान 5 से 16 ड‍िग्री के बीच बना हुआ है.

अगर आप परिवार के साथ क‍िसी ठंडी जगह पर घूमने का प्‍लान कर रहे हैं तो ये शहर आपके लि‍ए एक बेहतरीन डेस्‍ट‍िनेशन हो सकता है. यहां आप गर्मी में भी बर्फबारी का आनंद ले सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 11:12 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-discover-india-coldest-city-chilly-at-48-degrees-where-sweaters-are-a-must-even-in-june-amazing-facts-8417793.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version