Last Updated:
Nainital Trip Travel Update: नैनीताल में पार्किंग चार्ज 130 से 500 रुपये और एंट्री चार्ज 110 से 300 रुपये हो गया है. पार्किंग वाला होटल बुक करें, ताकि अतिरिक्त खर्च से बच सकें और ट्रिप का आनंद ले सकें.
नैनीताल में पार्किंग वाला होटल बचाएगा पैसे
हाइलाइट्स
- नैनीताल में पार्किंग चार्ज 500 रुपये प्रति दिन हो गया है.
- पार्किंग वाला होटल बुक कर अतिरिक्त खर्च से बचें.
- एंट्री चार्ज 300 रुपये तक बढ़ा, ट्रिप महंगा हो सकता है.
नैनीताल: उत्तराखंड का फेमस पर्यटन स्थल नैनीताल अपनी खूबसूरती के चलते हर साल गर्मियों में लाखों सैलानियों की पहली पसंद होता है. यहां नैनी झील, स्नो व्यू, टिफिन टॉप और नैनीताल के अन्य खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट को देखने के लिए सैलानी देशभर से यहां पहुंचते हैं. लेकिन अगर आप भी इस बार नैनीताल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक जरूरी बात का ध्यान जरूर रखें- पार्किंग वाला होटल पहले से बुक कर लें. वरना ये खूबसूरत सफर आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है.
दरअसल, बीते दिनों नैनीताल नगर पालिका द्वारा शहर में पार्किंग का चार्ज 130 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है. साथ ही, नैनीताल आने पर एंट्री चार्ज 110 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है. ऐसे में नैनीताल पहुंचने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पार्किंग वाला होटल बचाएगा पैसे
नैनीताल में अगर आप अपनी गाड़ी लेकर आते हैं और गाड़ी को शहर की किसी भी पार्किंग में खड़ा करते हैं, तो इसके लिए आपको 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से चार्ज देना होगा. यानी अगर आप नैनीताल में एक हफ्ता रुकते हैं और गाड़ी पार्किंग में खड़ी करते हैं, तो आपको 3500 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा- जो सिर्फ पार्किंग का होगा. वहीं, अगर आप किसी पार्किंग सुविधा वाले होटल में रुकते हैं, तो इस अतिरिक्त चार्ज से बच सकते हैं और सिर्फ होटल टैरिफ में ही काम बन सकता है.
पर्यटकों पर पड़ रहा अतिरिक्त भार
नैनीताल के स्थानीय निवासी दिनेश भोटिया बताते हैं कि पार्किंग चार्ज और टोल टैक्स में बढ़ोत्तरी के कारण सैलानियों की जेब पर एक्सट्रा भार पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि नैनीताल में ऐसे कई होटल हैं, जो पार्किंग की सुविधा उपलब्ध करवाते हैं. उनका कहना है कि यदि आप नैनीताल लंबे समय के लिए आ रहे हैं, तो पार्किंग वाला होटल बुक करना आपके लिए एक समझदारी भरा कदम होगा. इससे आपकी जेब पर भी एक्स्ट्रा भार नहीं पड़ेगा और आप अपना नैनीताल ट्रिप बिना किसी परेशानी के एंजॉय कर सकेंगे.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-nainital-trip-planning-important-tip-summer-travel-cost-local18-9162421.html
