Home Travel गोवा नहीं बिहार है! मुजफ्फरपुर में लेक फ्रन्ट के दीवाने हुए लोग,...

गोवा नहीं बिहार है! मुजफ्फरपुर में लेक फ्रन्ट के दीवाने हुए लोग, बना शहर का सबसे पसंदीदा जगह – Bihar News

0


Last Updated:

213.25 करोड़ की लागत से बना सिकंदरपुर लेक फ्रंट मुजफ्फरपुर का नया आकर्षण बन गया है. इसे लोग ‘गोवा वाला बीच’ कह रहे हैं. यह लेक फ्रन्ट अब आधुनिक सुविधाओं से लैस पर्यटन स्थल बन गया है.

मुजफ्फरपुर शहर में 213.25 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ सिकंदरपुर लेक फ्रंट अब शहर का सबसे बड़ा और सबसे आकर्षक पर्यटन स्थल बनकर उभर रहा है. इसकी खूबसूरत तस्वीरें सामने आने के बाद लोग इसे मुजफ्फरपुर का ‘गोवा वाला बीच’ बताने लगे हैं. आधुनिक सुविधाओं से लैस, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर और परिवार के साथ समय बिताने के लिए यह जगह शहरवासियों की पहली पसंद बनती जा रही है. 

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित यह लेक फ्रंट शहर के सामुदायिक जीवन और पर्यटन उद्योग में नया आयाम जोड़ रहा है. सर्द दिनों में धूप सेकने, शाम के वक्त टहलने और परिवार के साथ एक खूबसूरत शाम बिताने के लिए बेहतर जगह बन रही हैं. चारों ओर फैली साफ-सुथरी हरियाली, शांत झील का दृश्य इसे शहर के बीचों-बीच एक शानदार प्राकृतिक गंतव्य बना देती है. 

लेक फ्रंट पर लोगों के लिए कई आधुनिक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. यहां एक विशाल कम्युनिटी हॉल बनाया गया है, जहां छोटे-बड़े आयोजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और सामाजिक सभाओं का आयोजन किया जा सकेगा. झील के चारों ओर लोगों के पैदल घूमने के लिए फुट बाथ तैयार किया गया है, जो सुबह-शाम टहलने वालों के लिए बेहद आकर्षक है. इसके अलावा यहां बन रहे बोटिंग क्लब ने युवाओं और बच्चों की खास पसंद के रूप में जगह बना ली है. 

झील के किनारे बैठने के लिए आरामदायक सीटें, खुली हवा में बैठने के स्थान, सेल्फी पॉइंट, सजावटी लाइटिंग और खूबसूरत फाउंटेन इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद रात के समय लेक फ्रंट रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठेगा, जिसकी सुंदरता देखने लायक होगी.

पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए झील के चारों ओर पौधारोपण और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने का विशेष ध्यान रखा गया है. पक्षियों की चहचहाहट, हवा की ताजगी और शांत वातावरण इसे शहरी भाग-दौड़ से दूर एक प्राकृतिक राहत स्थल जैसा अनुभव देता है. 

सिकंदरपुर लेक फ्रंट का निर्माण पूरी हो जाने के बाद यह सिर्फ एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि मुजफ्फरपुर के विकास और आधुनिकता की नई पहचान बन जाएगी. जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में यहां और गतिविधियाँ एवं कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है, जिससे यह जगह न केवल शहरवासियों बल्कि पूरे उत्तर बिहार का प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनने संभावना जताई जा रही है. 

उम्मीद जताई जा रही है कि यह लेक फ्रंट जल्द ही लोगों के सुविधा के लिए शौप दी जाएगी. इस लेक फ्रंट के निर्माण कार्य का अंतिम डेड लाइन 31 अक्टूबर 2025 था. कुछ काम बांकी रहने के कारण अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह काम एक महीने में पूरी हो जाएगी. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मुजफ्फरपुर में लेक फ्रन्ट के दीवाने हुए लोग, बना शहर का सबसे पसंदीदा जगह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-muzaffarpurs-lake-front-is-a-stunning-spot-for-tourism-and-picnic-spot-sunbathing-in-winter-no-less-than-goas-beaches-local18-ws-l-9831402.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version